शहर से निकलकर काेराेना ने अब ग्रामीण इलाकाें में पांव पसारना शुरू कर दिया है। पिछले 48 घंटे में नाैबतपुर में काेराेना के दाे पाॅजिटिव मामले सामने अाए हैं, वहीं बुधवार काे पालीगंज इलाका भी इससे प्रभावित हाे गया। पहले जहां नाैबतपुर का शंभुपुरा गांव इससे प्रभावित था, वहीं अब महराजगंज बंगला में भी काेराेना ने दस्तक दे दी। ग्रामीणाें ने बताया कि पाॅजिटिव महिला अपने गांव से ही नियमित ड्यूटी अाती-जाती थी। महिला ने 23 अप्रैल को अंतिम ड्यूटी की। घर चली आई। 24 को वहां गई और जांच कराई।
जांच के बाद घर चली आई। 29 तारीख को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। सूचना पर स्थानीय बीडीओ नीरज आनंद और थानाध्यक्ष सम्राट दीपक और पंचायत के मुखिया राजकुमार यादव गांव में पहुंचे। स्थानीय रेफरल अस्पताल के न तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पहुंचे और न ही अन्य चिकित्सक या स्वास्थ्य विभाग की टीम। एंबुलेंस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के इंतजार में बीडीओ, थानाध्यक्ष, पंचायत के मुखिया राजकुमार यादव करीब दो घंटे गांव में बैठे रहे। बीडीओ द्वारा कई बार रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रीना कुमारी से संपर्क कर एंबुलेंस, चिकित्सक व अन्य को गांव में भेजने की मांग की गई। दो घंटे बाद शाम सात बजे एंबुलेंस व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।
गांव में प्रवेश के सारे रास्ते सील
इस महिला के साथ उसी गांव की एक और महिला आईजीआईएमएस में स्वीपर का काम करती है। रोज साथ ही आती जाती है। लेकिन उसका अभी कोई टेस्ट नहीं हुआ है और न संक्रमित महिला जिसे पॉजिटिव पाए जाने के बाद पटना ले जाया गया उसके परिजनों को ही जांच के लिए ले जाया गया। प्रशासन ने गांव में प्रवेश के सारे रास्ते को सील कर दिया है। लोगों को घर से बाहर निकलने पर मना कर दिया गया है। गांव के साथ साथ इलाके में दहशत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bQj39Q
No comments:
Post a Comment