गणपति एचपी गैस एजेंसी के वेंडर की अपराधियों द्वारा लूट एवं हत्या के बाद एजेंसी संचालक भी मृतक के परिवार के साथ खड़ा दिख रहे हैं। घटना के तुरंत बाद ही एजेंसी संचालक ने घटना की जानकारी कंपनी के वरीय अधिकारी को दिया। उसके बाद कंपनी के अधिकारी के निर्देश पर एजेंसी संचालक ने मृतक वेंडर मनोज शर्मा के परिजनों से जरूरी कागजात लेकर कंपनी के कार्यालय भेज दिया। वहीं घटना के तीसरे दिन शनिवार को सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर एचपीसीएल कंपनी का मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक टीआर साहू, दरभंगा विक्रय पदाधिकारी युगानंद पयांग, पूर्णिया विक्रय पदाधिकारी अनुराग कुमार, पूर्णिया प्लांट एचपीसीएल पदाधिकारी दिवास भुयान ने गणपति एचपी गैस कार्यालय पहुंचकर मृतक के परिजनों को कंपनी की तरफ से 5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। जो मृतक वेंडर के पत्नी रंजू देवी के बैंक खाते में भेज दिया गया। मौके पर एजेंसी संचालक ने भी मृतक के पत्नी को अपने एजेंसी की ओर से एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। साथ कि एजेंसी प्रोपराइटर वरुण कुमार ने बताया कि एक लाख रुपए के अलावा अन्य स्त्रोत से भी मृतक के परिजनों को सहायता प्रदान किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W27UMg
No comments:
Post a Comment