7500 मुर्गियों को मार दफनाया गया, 1 किमी तक का क्षेत्र सील - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

7500 मुर्गियों को मार दफनाया गया, 1 किमी तक का क्षेत्र सील

नवादा जिले के अकबरपुर के रजहत गांव के पॉल्ट्री फाॅर्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन संक्रमण रोकने में लगा है। बर्ड फ्लू का वायरस और नहीं फैले, इसके लिए संक्रमित पॉल्ट्री फॉर्म से लेकर एक किमी तक के एरिया को सील कर दिया गया है। संक्रमित क्षेत्र से 9 किमी की दूरी तक के क्षेत्र में मुर्गी और अंडे की बिक्री बैन कर दी गई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना से टीम बुलाई गई। डीएम के निर्देश के बाद 14 टीमें मुर्गियों को मारने में लगी हैं। 7500 मुर्गियों को मार कर आबादी से दूर ले जाकर दफनाया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी के नेतृत्व में पशु चिकित्सकों की कई टीमें संक्रमित क्षेत्र में कैंप कर रही है। एक किलोमीटर के दायरे में आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। फतेहपुर-ककोलत पथ को भी बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
7500 chickens are buried, seals up to 1 km


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Xx5DJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad