लॉकडाउन टू के बाद प्रखंड में मिले कोरोना को ले प्रखंड प्रशासन व मेडिकल टीम लोगो में फैली दहशत को ले लगातार विजिट कर रही है। कोरोना को ले रामपुर गांव में करीब 830 से अधिक लोगो के जांच के बाद गांव के जांच का काम पूरा करा दिया। उसके बाद गांव में किसी तरह का मेडिकल टीम द्वारा विजिट नही किया गया। पंचायत के अन्य गांवाें में मेडिकल टीम जाकर जांच शुरु कर दी है। अभी तक बड़हरा, पड़िरया, सेमरियां समेत पांच गांव को सेनेटाइज नहीं किया गया है।
शनिवार को पेयजल आपूर्ति मौजमपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम कर रहे कर्मियों की मेडिकल टीम में एमओआईसी डा अरविंद कुमार, डा स्वरुप संपत, स्वास्थ्य प्रबंधक शंभू कुमार, एएनएम समेत अन्य की मौजूदगी में करीब 32 लोगो की थर्मल स्केनर से जांच की गई। जहां सभी के तापमान सामान्य मिले। वही बखोरापुर गांव में एक आदमी का पूर्व में बुखार था। वर्तमान में सामान्य होते हुए भी मेडिकल टीम द्वारा जिला में जांच कराने के लिए भेजा गया है। मेडिकल टीम द्वारा प्रखंड के मटुकपुर व चातर में कुछ वार्ड में ब्लिचिंग छिड़काव से वंचित थे। उन्हें शनिवार को पूरा कराया गया है।
वही फुंहा में कालाजार के रोकथाम के लिए छिड़काव करने का कार्य हो रहा है। शुक्रवार को टीम ने विशुनपुर पंचायत के बंधुछपरा व विशुनपुर में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में काम कर रहे करीब 125 मजदूरो का थर्मल स्केनर से स्कीनिंग किया गया। रामपुर गांव में कोरोना मिलने के सातवें दिन भी प्रशासन ने तीन किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया। इस इलाके को निषेध एरिया घोषित कर 24 घंटे पुलिस का पहरा लगाया गया है।
झंझरिया पोखरा के पास सड़कें सुनसान
जगदीशपुर नगर के झंझरिया पोखरा के पास दोपहर को सूनी पड़ी मुख्य सड़क का नजारा,आम दिनों में काफी चहल पहल रहा करती थी लेकिन लॉकडाउन में उदासी छाई हुई है।यहां चाय की दुकान,मॉल,नाश्ते की दुकान, बर्तन की दुकानें, सैलून, मिठाई की दुकानें, हार्डवेयर, बिजली उपकरणों आदि की दुकानें स्थित हैं। लेकिन लॉकडाउन में सभी के बंद होने से सुनसान दिख रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yItb5S
No comments:
Post a Comment