बरादरी में छह नए लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, पांच एक ही परिवार के, कैमूर में भी आठ मरीज - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Thursday, April 23, 2020

बरादरी में छह नए लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, पांच एक ही परिवार के, कैमूर में भी आठ मरीज

गुरुवार को सासाराम में कोरोना के 6 नए मामलों की पुष्टि हुई। ये सभी बरादरी मुहल्ले के ही हैं। पांच सदस्य उसी परिवार के सदस्य हैं, जिस परिवार की महिला बुधवार को पॉजिटिव मिली थी। अब तक कुल सात मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। एक मरीज उस परिवार के संपर्क में आने से पीड़ित हुआ है। शहर का बरादरी मोहल्ला हॉटस्पॉट बन चुका है। इसी के साथ सख्ती और बढ़ा दी गई है। चैनपुर में भी आठ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें दो बच्चे व तीन महिलाएं शामिल हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेट्री संजय कुमार ने गुरुवार को कुल छह कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि की है।

मंगलवार को 60 वर्षीया महिला को कोरोना की पुष्टि हुई थी। गुरुवार को 36 वर्षीया महिला के अलावा 26, 20, 63, 38 व 17 वर्षीय पुरुष सदस्यों को कोरोना होने की पुष्टि हुई। गुरुवार को सामने आए मामलों में एक पॉजिटिव उस परिवार का सदस्य तो नहीं है लेकिन उस परिवार के संपर्क में था। इस तरह से अब तक के सातों पॉजिटिव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड बारादरी मोहल्ला के हैं। गुरुवार दोपहर में पहले एक कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई, जिसमें 36 वर्ष की महिला को कोरोना पॉजिटिव बताया गया।

फिर शाम को दो और पुरुष सदस्यों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई जिनकी उम्र 26 एवं 20 साल बताई गई। देर शाम भी तीन और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनकी उम्र क्रमश: 63, 38 और 17 वर्ष है। इनमें से एक परिवार के बाहर का सदस्य है। मंगलवार जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया था, जब आईजीएमएस से प्राप्त रिपोर्ट में 60 वर्ष की महिला के सैंपल का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। उसके साथ तीन पुरुष सदस्य भी पटना गए थे।

अन्य 32 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव
एनएमसीएच द्वारा दी गई जानकारी में पीआरओ भूपेंद्र नारायण सिंह के अनुसार बारादरी में दो दिन पूर्व कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला परिवार मरीज के परिवार की एक और महिला सदस्य 36 वर्ष कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। जबकि पटना से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के साथ उपचार हेतु पटना लेकर गए उसके दोनों बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन दोनों का सैंपल संग्रह पटना में ही किया गया था। देर शाम तीन रिपोर्ट और पॉजिटिव मिलने की सूचना है। कल भेजे गए 32 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है।
गोला बाजार में व्यवसाय करते हैं लोग

ज्ञात हो कि कोराेना का हॉट स्पाट बना बारादरी मोहल्ला का परिवार गोला बाजार में आलू के व्यापार से जुड़ा हुआ है। सभी पुरुष सदस्य थोक एवं खुदरा दोनों व्यापार करते हैं। ऐसे में ये व्यापार के क्रम में कई लोगों के संपर्क में आए होंगे। अब 4 पुरुष सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप है। गोला सब्जी बाजार शहर का सबसे बड़ा सब्जी बाजार है, ऐसे में चिंता की रेखाएं कई तरफ हैं। ऐसे में प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

32 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव, 102 मरीज आइसोलेशन में
जिला मुख्यालय सासाराम की बारादरी में 2 दिन पूर्व कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला मरीज के परिवार की एक और महिला सदस्य कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई है। इससे जिले में ही नहीं बल्कि पड़ोसी जिले औरंगाबाद में भी दहशत है। इस बीच एक सुखद समाचार प्राप्त हुआ है कि नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुहार से प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार को भेजे गए मरीजों के सैंपल में से 32 संदिग्ध मरीजों के रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। बताया गया कि अभी तक 102 मरीज आइसोलेशन में रखे गए हैं, जबकि रात तक इनकी संख्या बढ़ने की भी संभावना है। जिले में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता और गहराता जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Six new people became corona positive in Baradari, five of the same family, eight patients in Kaimur also


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ZmacI

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad