दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने असहाय लोगों में बांटी राहत सामग्री - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Monday, April 20, 2020

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने असहाय लोगों में बांटी राहत सामग्री

ग्रामीण बैंक द्वारा जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री और मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी प्रमोद कुमार जायसवाल ने कहा कि यह ऐसी परिस्थिति है कि हर किसी को मदद के लिए आगे आना चाहिए। सैकड़ों सामाजिक संस्थाएं गरीबों को अनाज देकर व खाना खिलाकर मदद कर रही है। ऐसे में ग्रामीण बैंक द्वारा भी गरीबों की मदद के साथ-साथ ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों को भी पानी, खाने का सामान आदि दिया जा रहा है।

इस मौके पर प्रबंधक रंजीत कुमार सिन्हा, निरंजन कुमार, रविकांत कुमार आदि ने राहत सामग्री वितरण में मदद की। इसी प्रकार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन एवं इंपलाइज फेडरेशन द्वारा भी सूखी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। ऑफिसर्स संघ के सचिव ध्रुव प्रहलाद नागवंशी, अध्यक्ष रघुवीर कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, सेवानिवृत्त अधिकारी सुधीर कुमार, इंपलाइज फेडरेशन के सचिव संदीप कुमार, अध्यक्ष शिवजतन पासवान, नितिन कुमार ने सहयोग प्रदान किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
South Bihar Gramin Bank personnel distributed relief material to helpless people


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xLZoJ9

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad