औरंगाबाद में छात्रों की मदद से टोली बनाकर बांटी जा रही राहत सामग्री - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Monday, April 20, 2020

औरंगाबाद में छात्रों की मदद से टोली बनाकर बांटी जा रही राहत सामग्री

विश्वव्यापी कोरोना महामारी से हर कोई परेशान है। सबसे ज्यादा परेशानी प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले के सामने उत्पन्न हो गई है। हालांकि ऐसे लोगों के मदद में सामाजिक कार्यकर्ता आगे आ रहे हैं। शहर के सचदेवा कॉमर्स क्लासेस के निदेशक सह समाजसेवी धीरज सिंह सचदेवा भी ऐसे लोगों के मदद में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। 60 से ज्यादा पूर्ववर्ती छात्रों व वर्तमान के कुछ छात्रों की मदद से 25 लड़कों की टोली बनाकर धीरज सिंह जरूरतमंदों को मदद कर रहे हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घुम-घुमकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि गरीबों व असहायों को इस विपदा की घड़ी में मदद मिल सके। धीरज सिंह ने कहा कि 25 मार्च से राहत सामग्री का वितरण शुरू है। आगे भी यह जारी रहेगा। हर जरूरतमंदों तक राहत सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा।

अब तक 2200 परिवारों को पहुंचा चुके हैं मदद, कहा-आगे भी जारी रहेगी मदद
समाजसेवी सह सचदेवा कॉमर्स क्लासेस के निदेशक धीरज सिंह सबसे पहले उन्हाेंने स्वंय से राहत सामग्री का वितरण शुरू किया। यह देख पूर्ववर्ती छात्र भी मदद के लिए आगे आए और धीरज सिंह को आर्थिक रूप से सहयोग किया। यह देख उनका हौंसला बढ़ा। तत्काल उन्होंने 25 लड़कों का एक टीम बनाया और फिर जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांवों में घुम-घुमकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराना शुरू किया। उन्होंने बताया कि अब तक उनके द्वारा 2200 से अधिक परिवारों को मदद पहुंचाया जा चुका है।

चार दिनों का राहत सामग्री जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाता है। अब तक वे औरंगाबाद शहर के कई वार्डों के साथ-साथ देव प्रखंड के छुछिया दुलारे पंचायत, दधपा गढ़, कुटुम्बा के सिघना बिगहा, नवीनगर के हरिहर उर्दाना पंचायत, मदनपुर के सलैया पंचायत, बारूण के धनगाईं पंचायत समेत अन्य गांवों में जाकर मदद पहुंचा चुके हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
लोगों से अपील करते हुए धीरज सिंह सचदेवा ने कहा कि दुनिया आज तक इतनी बड़ी त्रासदी नहीं देखी थी। इस त्रासदी से हम सबको मिलकर लड़ना होगा। सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करना होगा। तभी इस जंग को हम जीत सकते हैं। इसलिए लोग घर में रहें सुरक्षित रहें। लॉकडाउन व सोशल का डिस्टेंसिंग का पालन करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Relief materials being distributed in Aurangabad with the help of students


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Knon8l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad