राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में पीएचईडी के अंतर्गत संचालित जलापूर्ति केंद्रों को अगले पांच वर्षों के लिए ठेकेदारों को सौंपे जाने के आदेश का विरोध करते हुए दैनिक वेतन भोगी पंप चालकों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया।बिहार राज्य पंप चालक संघ के आह्वान पर मंगलवार को विरोध जताते हुए राजापाकर प्रखंड अंतर्गत पीएचईडी विभाग के पंप चालक सर्वेश कुमार ने काली पट्टी लगाकर विरोध जताते हुए सांकेतिक आंदोलन की शुरुआत कर दी है।
उन्होंने कहा है कि जब तक सरकार निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लेती तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों के साथ पिछले 4 दिनों से काली पट्टी लगाकर विरोध जताते हुए ड्यूटी पर तैनात रहकर लोगों को पानी की आपूर्ति करते रहेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cWqKv5
No comments:
Post a Comment