पिछले पांच सालों से आरा सदर एसडीपीओ कार्यालय व महिला थाना के बीच नाले का गंदा पानी जम गया है। इस पानी से काफी बदबू आती है। जिससे आॅफिस में करने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है और इसके आस-पास रहने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। इससे लाेगों के बीच मलेरिया और डेंगू होने का खतरा बढ़ गया है। लेकिन, नगर निगम इस बात से अंजान है।
बरसात के मौसम में नाला का हाल और भी खराब हो जाता है। नाले का पानी उपटकर मेन रोउ और महिला थाने के अंदर पानी घुस जाता है। जिससे महिला थाने में कार्यरत कर्मचारियों को काफी कठिनाई होती है। नाले की चौड़ाई कम है और लोग, दुकानदार व ठेला पर सब्जी और फल बेचने वाला प्लास्टिक फेंक देते हैं। इससे नाला जाम हो जाता है।
जाम होने की वजह से नाला का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है। जिसके कारण सड़क कम समय में ही टूट जाता है और सड़क दुर्घटना होने का भी चांस बढ़ जाता है। पुरानी पुलिस लाइन निवासी समीर कुमार श्रीवास्तव उर्फ कल्लू ने कहा कि बरसात के मौसम में काफी परेशानी होती है। बारिश और नाला का पानी घर में घुस जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34PBZ5X
No comments:
Post a Comment