स्वास्थ्य सेवा में फिसड्डी साबित हो रहा हेल्थ डिपार्टमेंट - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Tuesday, April 21, 2020

स्वास्थ्य सेवा में फिसड्डी साबित हो रहा हेल्थ डिपार्टमेंट

बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के मामले में नवादा जिला का हेल्थ डिपार्टमेंट फिसड्डी साबित हो रहा है। नवादा के स्वास्थ्य सेवा के हाल को राज्य स्वास्थ्य समिति ने ही बयां किया है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राज्य के सभी जिले के स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की जानकारी के लिए किए गए सर्वे में नवादा का स्थान 23 वां है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने जिला पदाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष को जो पत्र उपलब्ध कराया है उसमें माह फरवरी के रैंकिंग में कैमूर 64.6 प्वाइंट के साथ पहले स्थान, वैशाली 60.4 के साथ दूसरे तथा नालन्दा 56.1 के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं नवादा जिला राज्य में 23 वें स्थान पर है।

जबकि जनवरी माह में नवादा 13 स्थान पर था। यानि एक महीने में 10 स्थान फिसलकर 23 वें स्थान पर पहुंच गया है। निदेशक ने जिला पदाधिकारी को कहा है कि स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक कर प्रत्येक सूचकांकों में प्राप्त अंक एवं एवं सभी 38 जिलों की रैंकिंग में अपने जिला करी स्थिति की समीक्षा करें ।

34 स्वास्थ्य सूचकांक पर तय होती है रैंकिंग

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से स्वास्थ्य के 34 सूचकांक के प्रदर्शन के आधार रैंकिंग तय की जाती है। सूचकांक में गर्भवती महिलाओं का निबंधन, प्रसव पूर्व पहली तिमाही में महिलाओं का निबंधन, संस्थागत प्रसव, आधुनिक परिवार कल्याण के उपायों की दर, सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट में भर्ती बच्चों की संख्या एवं भर्ती रहे दिनों की संख्या शामिल है। इसके अलावा पूर्ण टीकाकरण, खून की कमी दूर करने में आयरन टैबलेट की आपूर्ति, एंबुलेंस का प्रतिदिन परिवहन की दर, पीएचसी स्तर पर प्रति लाख जनसंख्या में हर माह ओपीडी की सेवा उठाने वाले मरीजों की संख्या, लेबोरेटरी में स्वास्थ्य जांच की संख्या आदि के अाधार पर रैकिंग की जाती है। सिविल सर्जन डाॅ विमल प्रसाद ने बताया कि 15 दिनों तक तक बिना सीएस का नवादा रहा।

मगध क्षेत्र में भी सबसे पीछे है नवादा का स्थान|मगध क्षेत्र की भी बात करें तो जिला इसमें काफी पीछे है। जहानाबाद 55.8 प्वाइंट के साथ चैथे स्थान पर, औरंगाबाद 52.8 प्वाइंट के साथ आठवें स्थान पर,अरवल 51.10 प्वाइंट के साथ 10 वें तथा कमिश्नरी गया 50.6 प्वाइंट के साथ 11 वें स्थान पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Health department is proving to be a failure in healthcare


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cH5FVz

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad