टीएमबीयू में 2002 में अस्तित्व में आए चार पीजी विभाग अंबेडकर विचार एवं समाजकार्य, अंगिका, एंथ्राेपाेलाॅजी और एंशिएंट इंडियन हिस्ट्री (एआईएच) के लिए अच्छी खबर है। 18 साल में पहली बार इन विभागों में नियमित शिक्षक बहाल होंगे। टीएमबीयू ने इसके लिए रिक्ति तैयार कर सरकार काे भेजा था। सरकार ने विश्वविद्यालय सेवा आयाेग काे इसे भेजा।

अब आयाेग ने इन विभागाें में बहाली के लिए आवेदन मांगे हैं। अब तक इनमें प्रतिनियुक्ति पर दूसरे विभागाें के शिक्षक या गेस्ट फैकल्टी से काम चलाया जा रहा था। उक्त चार विभाग में अंगिका और एआईएच को अपना भवन तक नहीं है। अंगिका विभाग जहां पीजी हिन्दी के दो कमरों में चल रहा है, वहीं एआईएच एक कमरे और एक कॉरिडोर में चल रहा है। एंथ्राेपाेलाॅजी अपने भवन में शिफ्ट नहीं हो सका है। शिक्षकों की नियुक्ति के बाद स्टाफरूम, कम से कम दाे क्लासरूम और लाइब्रेरी की जरूरत पड़ेगी।
वापस हो जाएंगे प्रतिनियुक्त शिक्षक
अंबेडकर विचार विभाग में दाे शिक्षक, एआईएच और अंगिका में 1-1 शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं। नियमित शिक्षकों के बहाल होने पर प्रतिनियुक्ति वाले शिक्षक मूल विभाग चले जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j7OIY4
No comments:
Post a Comment