पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में राजभाषा पखवारा के समापन पर जीएम बोले- ई-ऑफिस से बढ़ा हिंदी का प्रचार-प्रसार - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Friday, September 25, 2020

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में राजभाषा पखवारा के समापन पर जीएम बोले- ई-ऑफिस से बढ़ा हिंदी का प्रचार-प्रसार

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में आयोजित राजभाषा पखवारा का शुक्रवार को समापन हो गया। वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस समारोह में रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता करते हुए जीएम एलसी त्रिवेदी ने कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में भी राजभाषा विभाग द्वारा किए गए कार्य की सराहना की।

ई-ऑफिस का उल्लेख किया और कहा कि इसके कारण हिंदी का प्रचार-प्रसार बढ़ा है और कार्य करने में सुगमता आई है। मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार ने आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। पूर्व उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/राजपत्रित विवेक कुमार ने भी विचार रखे। मौके पर दिलीप कुमार, अशोक कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ho02RB

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad