सेंट टेरेसा पहुंचे अभिभावक बोले-सिर्फ ट्यूशन फीस लें, स्कूल ने दे दी सहमति - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Thursday, September 24, 2020

सेंट टेरेसा पहुंचे अभिभावक बोले-सिर्फ ट्यूशन फीस लें, स्कूल ने दे दी सहमति

स्कूलों में लॉकडाउन अवधि की फीस वसूली के खिलाफ गुरुवार काे 50 अभिभावकों ने डीएम कार्यालय से सेंट टेरेसा स्कूल जूनियर सेक्शन तक मार्च किया। समस्या निवारण समिति के बैनर तले उन्होंने लाॅकडाउन अवधि में फीस माफी की मांग की। वे पहले डीएम के पास पहुंचे, लेकिन उनके मौजूद न होने के बाद वे सेंट टेरेसा स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधक ने 4 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से बात की। सभी ने सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की बात कही।

इस पर प्रबंधन सहमत हुआ। समिति अध्यक्ष अशोक जीवराजका ने मीडिया से बताया, दिसंबर 2020 तक स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले। महासचिव रवि बुधिया बोले- स्कूल इस साल भी कंप्यूटर, लैब व स्मार्ट क्लास की फीस ले रहे हैं। गोपाल चौबे ने कहा, बिना क्लास डेवलपमेंट फीस, पियर चार्ज लेना गलत है। स्कूल पीआरओ नीलकमल राय ने बताया, स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले रहा है। इस साल ट्यूशन फीस भी नहीं बढ़ाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सेंट टेरेसा स्कूल के सामने फीस माफी को मार्च करते पैरेंट्स।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cBzjg8

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad