बिहार में 81 दिन बाद मिले 1000 से कम नए पॉजिटिव, सरकारी रिकॉर्ड में 3 अक्टूबर को 983 नए संक्रमित दर्ज, कुल 1.86 लाख मे से 1.73 लाख स्वस्थ - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Saturday, October 3, 2020

बिहार में 81 दिन बाद मिले 1000 से कम नए पॉजिटिव, सरकारी रिकॉर्ड में 3 अक्टूबर को 983 नए संक्रमित दर्ज, कुल 1.86 लाख मे से 1.73 लाख स्वस्थ

बिहार के लिए राहत की बात है। एक तरह जहां रिकवरी दर 93.09% हो गई, वहीं रोज मिलने वाले संक्रमितों की संख्या भी 1000 से कम हो गई है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, शनिवार को राज्य में 81 दिन बाद एक हजार से कम 983 पॉजिटिव मिले। इससे पहले 11 जुलाई को एक हजार से कम 709 संक्रमित मिले थे। हालांकि दूसरे दिनों की तुलना में कम सैंपल की जांच हुई।

15 अगस्त के बाद प्रतिदिन औसतन एक लाख से अधिक जांच होती रही है। जबकि, शनिवार को महज 86996 जांच हुई। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 186690 हो गई। शनिवार को राजद के बाेधगया से विधायक कुमार सरबजीत काेराेना संक्रमित हाे गए हैं।

पटना जिले में 236 कोरोना मरीज मिले

पटना जिले में शनिवार को 236 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28255 हो गई है। इनमें 25985 ठीक हो चुके हैं। अभी 2165 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 604 सैंपल की जांच में 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें तीन यहां भर्ती मरीज हैं। स्वस्थ होने पर चार मरीजों को छुट्टी दी गई।

वहीं तीन मरीजों किशनगंज के रामचरण यादव, मुजफ्फरपुर के लक्ष्मण पांडेय और छपरा के मुख्तार की मौत हो गई। आईजीआईएमएस में 2619 सैंपल की जांच में 74 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें दो यहां भर्ती मरीज हैं। एम्स में शनिवार काे 17 नए काेराेना संक्रमिताें काे एडमिट किया गया। इनमें 8 पटना के हैं।

इनमें गर्दनीबाग के दाे, राजीवनगर, बुद्धाकाॅलाेनी, शास्त्रीनगर, बुद्धमार्ग, सिपारा व रामकृष्णानगर के एक-एक मरीज हैं। वहीं 8 मरीजाें काे छुट्टी दी गई, जबकि तीन गाेपालगंज के ध्रुव प्रसाद यादव, नालंदा के लक्ष्मण कुमार और मसाैढ़ी के शंभूनाथ प्रसाद की मौत हो गई। एनएमसीएच में जहानाबाद के काेराेना मरीज राम एकबाल शर्मा की माैत हो गई। दो मरीजाें को छुट्टी दी गई। एनएमसीएच के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी र दो जूनियर डाॅक्टर भी कोरोना संक्रमित हाे गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Bihar, less than 1000 new positives were found after 81 days, government records recorded 983 new infections on October 3, 1.73 lakhs out of a total of 1.86 lakhs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jGZJjn

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad