आरपीएफ, आरपीएसएफ और सीआईएसएफ जवानों को लेकर आईं तीन स्पेशल ट्रेनें - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Sunday, October 4, 2020

आरपीएफ, आरपीएसएफ और सीआईएसएफ जवानों को लेकर आईं तीन स्पेशल ट्रेनें

मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की प्रतिनियुक्ति शुरू हो गई है। रविवार को आरपीएफ, आरपीएसएफ और सीआईएसएफ के जवानों को लेकर तीन स्पेशल ट्रेनें मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचीं। जंक्शन पर उतरने के बाद ये जवान मुजफ्फरपुर के अलावा मोतिहारी, मधुबनी और गोपालगंज के लिए बस से रवाना हो गए।  

बता दें कि आरपीएफ-आरपीएसएफ के जवानों को दिल्ली से लेकर दो स्पेशल ट्रेनें सुबह में जंक्शन पहुंची। जबकि, सीआईएसएफ के जवानों को लेकर आसनसोल से एक स्पेशल ट्रेन शाम में जंक्शन पहुंची। इधर, जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए हर तरह से तैयारी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम हर दिन तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30w7aCa

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad