मिठनपुरा के क्लब राेड में रहनेवाले, इस इलाके में व्यवसाय करनेवाले या फिर जिनका इस राेड में ऑफिस है, उनकी समस्या खत्म नहीं हुई है। गड्ढाें व जलजमाव के कारण पिछले 4 महीने से इस राेड पर चलना दूभर है। व्यवसायियाें का काराेबार ठप है। लेकिन, नगर निगम काेई निदान नहीं ढूंढ़ पाया।
दाे दिन पहले आनन-फानन में नालाें की सफाई कराई गई, पंप लगाकर पानी निकाला गया और दूसरी जगहाें से मलबा लाकर गड्ढाें काे भर दिया गया। उसके बाद शनिवार व रविवार काे हुई बूंदाबांदी से मलवा सड़क पर इस तरह फैल गया है कि राहगीर फिसलकर हाथ-पैर ताेड़वा रहे ताे वाहन भी पलट जा रहे हैं। रविवार काे गिरा ई रिक्शा, जिसमें सवार लाेगाें काे काफी चाेट आई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SthOFA
No comments:
Post a Comment