ट्रक की चपेट में आने से ननिहाल आए बच्चे की हुई मौत, चालक पकड़ा गया; सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और मुआवजे की मांग करने लगे - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Sunday, October 4, 2020

ट्रक की चपेट में आने से ननिहाल आए बच्चे की हुई मौत, चालक पकड़ा गया; सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और मुआवजे की मांग करने लगे

औराई-जाले पथ पर चोरपुरवा गांव से समीप रविवार की दोपहर औराई गांव निवासी सकलदेव साह का पाेता 12 वर्षीय मनीष कुमार काे ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी माैत हाे गई। मनीष नानपुर थाना के बुधनगरा गांव के संजीत साह का पुत्र है। वह कुछ दिनों पूर्व ही अपने नाना के घर आया हुआ था। खाना खाकर सड़क की ओर टहलने खेलने के लिए निकला था, इसी बीच वह ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ गया और चक्का बच्चे के सिर पर चढ़ गया। थानाध्यक्ष ने ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे में ले लिया।

इस घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए और मुआवजे की मांग करने लगे। मामा प्रमोद साह ने उसके परिजनों काे घटना की सूचना दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। सीओ ज्ञानानंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत आगे की प्रक्रिया की जाएगी। मनीष दो भाईयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। मां विभा देवी व पिता संजीत व नाना के परिवार समेत पूरे गांव में मातम है।

नौ वर्षीय बच्चे की संदिग्ध स्थिति में मौत

रामपुर गांव में नौ वर्षीय बच्चे की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वह रामपुर गांव निवासी संजय राम का पुत्र 9 वर्षीय प्रिंस कुमार बताया जा रहा है। ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, वह गांव में ही गरीबी की वजह से कहीं काम कर रहा था। रविवार को दोपहर बाद उसे घर से बुलाकर ले गया, जहां लोहे का कोई भारी सामान गिरने या अन्य कारणों से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मालिक ने ही उसे आनन-फानन में बाइक से औराई पीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है, मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अभी कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Death of a baby boy who was hit by truck, driver caught; Hundreds of people gathered and started demanding compensation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30xsFCG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad