एनडीए की सीट शेयरिंग का हिसाब गुरुवार को काफी हद तक सुलझ गया है। गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में चिराग की बातचीत का यही संकेत है। लोजपा की डिमांड 36 सीटों की है और वह 30 पर भी मान जाएगी बशर्ते उसे अपनी पसंद की सीटें मिलें।
बहरहाल चिराग मानें या न मानें दो ही स्थितियों में फायदा भाजपा का ही है। 243 सीटों में जदयू का फार्मूला अब तक आधी आधी सीटों का ही है, जिसमें भाजपा अपने कोटे से लोजपा को संतुष्ट करे। अगर भाजपा ये मानती है तो वह 100 से कम सीटों पर ही चुनाव लड़ सकेगी।
महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और भाकपा-माले के साथ राजद की बात हुई। राजद, कांग्रेस की 70 सीटों की मांग मानने को तैयार हो गई है।
लेकिन जिच पसंदीदा सीटों को लेकर ऐसा फंसा कि गोहिल राजद के डिनर में शामिल नहीं हुए। भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य संग भी राजद की बातचीत हुई। दीपांकर बोले तो कुछ नहीं, लेकिन आव-भाव से लग रहा था कि वह संतुष्ट नहीं हैं।
कांग्रेस ने 71 प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग कर ली
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने पहले चरण की सभी 71 सीटों पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग कर ली है। अब इस सूची के हिसाब से सहयोगी दल राजद से वार्ता के बाद कांग्रेस अंतिम रूप से अपनी सीट और उम्मीदवार फाइनल करेगी। दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तय हुआ कि 7 विधायकों के नामांकन में कोई अड़चन नहीं है।
राजद :17 विधायकों समेत 4 दर्जन को दिए सिंबल
राजद अध्यक्ष लालू यादव से मिलकर विधायक भोला यादव के पटना लौटने के बाद राजद उम्मीदवारों को सिंबल मिलना शुरु हो गया है। पहले फेज की 71 सीटों मे से 26 सीटों पर राजद विधायक हैं। इन 26 में से 17 विधायकों को फिर से लड़ने की रास्ता साफ हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34hDoSL
No comments:
Post a Comment