कोईलवर में सोन नद में छापेमारी कर बालू उत्खनन कर रहे 10 नाव को किया गया जब्त - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Thursday, April 23, 2020

कोईलवर में सोन नद में छापेमारी कर बालू उत्खनन कर रहे 10 नाव को किया गया जब्त

22 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से खबर छपी थी कि लॉकडाउन में दूसरे जिले के दर्जनों नाव उत्खनन के लिए कोईलवर पहुंचते है। जिसे लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को सोन नद में छापेमारी कर दस बड़े नाव को जब्त किया। हालांकि पुलिस की स्टीमर को आते देख नाव से नाविक व मजदूर कूद भाग निकले। गुरुवार को जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार, कोईलवर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार पुलिस दल-बल के साथ सोन नद में पुल के समीप बालू का अवैध उत्खनन कर रहे नावों को धड़ पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया।
नद में चार घण्टे तIक चलाये गए छापेमारी के दौरान नद के बेड से बालू उत्खनन कर रहे दस नावों को जब्त किया गया है। और नावों पर उत्खनन के लिए रखे गए। बाल्टी, रस्सी, बेलचा समेत अन्य समान भी जब्त किया गया है। हालांकि पुलिस को आते देख मजदूर व नाविक गहरे पानी मे कूद भाग निकलने में सफल रहे। जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सोन नद में छापेमारी कर दस नावों को जब्त किया गया। और नियमित छापेमारी की जायेगी।
थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के बयान पर कोईलवर थाना में नाव के अज्ञात मालिक पर मामला दर्ज कराया गया है। जिसकी जांच कर मालिकाें पर भी करवाई की जायेगी। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के बावजूद दूसरे जिले सारण, वैशाली, पटना से दर्जनों नाव गंगा नदी के रास्ते सोन नद में बालू उत्खनन कर वापस कर वापस चले जाते है। लेकिन जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू तस्करी करने वाले नाविकों में इस छापेमारी अभियान से खौफ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10 Boats doing sand excavation seized in Son river in Koilwar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aAv0yM

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad