वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यलाय के कई अंगीभूत कॉलेज ,संबंद्ध कॉलेज एवं बीएड कॉलेज एचईडी एवं बीएड पोस्ट पोर्टल को प्रत्येक माह अपडेट नहीं कर रहे है। इसको लेकर राजभवन ने विश्वविद्यालय को हिदायत दिया है। प्रत्येक माह अपडेट नहीं करने वाले कॉलेज को चिन्हित कर विश्वविद्यालय को अपने स्तर से कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है। सीसीडीसी डॉ हीरा प्रसाद सिंह ने बताया कि आधे से अधिक बीएड कॉलेजों ने पोर्टल को अपडेट नहीं किया है। तकरीबन 15 संबंद्ध कॉलेज एवं 6 अंगीभूत कॉलेज भी प्रत्येक माह पोर्टल को अपडेट करने में लापरवाही दिखा रहे है। राजभवन ने प्राइवेट कॉलेजों को डि-एफलिएशन करने तक का नसीहत दिया है।
20 कॉलेजों ने पोर्टल को खोलना ही मुनासिब नहीं समझा: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतगर्त 20 ऐसे कॉलेज है जो एचईडी एवं बीएड पोस्ट पोर्टल को खोलना ही मुनासिब नहीं समझ रहे है। अधिकारियों ने बताया कि कॉलेजों ने अपने यूजर आईडी का प्रयोग तक नहीं किया है। ऐसे कॉलेज पर कार्रवाई करने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन अपना पूरा मन बना रहा है। उन कॉलेजों से कारण बताओं नोटिस कर पूछा जाएगा कि अपके कॉलेज के द्वारा अब तक पोर्टल को क्यों नहीं अपडेट किया गया है?
राजभवन कॉलेजों की मॉनटरिंग करने के लिए बनाया है पोर्टल
अंगीभूत एवं संबंद्ध कॉलेजों पर नकेल कसने के लिए राजभवन ने एचईडी एवं बीएड पोस्ट पोर्टल बनाया है। जिसमेें कॉलेजों के इंफ्रास्कट्रचर, लैब, पुस्तकालय, स्थाई शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी की संख्या, अस्थाई कर्मियों की संख्या, विद्यार्थियों की संख्या, कैम्पस का क्षेत्रफल, क्लास रूम, शौचालय, कॉलेज का संबंधन सहित, किन-किन विषयों की पढ़ाई कॉलेज स्तर पर की जा रही है। इन सभी डाटा को पोर्टल पर अपलोड करना है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए राजभवन लगातार सूबे के विश्वविद्यालयों पर दबाव बना रहा है। परन्तु कॉलेज इस दिशा में मंद गति से पहल कर रहे है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y7rCsV
No comments:
Post a Comment