14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किए गए 31 लोगों ने 16वें दिन भी नहीं छोड़े जाने पर किया हंगामा, खाना समय से नहीं देने का आरोप - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 29, 2020

14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किए गए 31 लोगों ने 16वें दिन भी नहीं छोड़े जाने पर किया हंगामा, खाना समय से नहीं देने का आरोप

14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किए गए प्रवासियों को 16वें दिन भी जब उनके घर पहुंचाए जाने से संबंधित सूचना नहीं दी गई तो उनका धैर्य जवाब दे गया। नगर के डीएम एकेडमी स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पर इन लोगों ने जमकर हंगामा किया। इन लाेगाें ने समय से भोजन उपलब्ध नहीं कराए जाने का आरोप भी लगाया। क्वारेंटाइन सेंटर पर भोजन लेकर नगर परिषद के कर्मी जैसे ही पहुंचे, उनके वाहन समेत कर्मियों को घेर कर ये हंगामा करने लगे। खाना लेकर पहुंचे नपकर्मी व क्वारेंटाइन हुए लोगों के बीच बकझक होने लगी। नगर के मिशन प्रबन्धक अमित कुमार ने बताया कि क्वारेंटाइन हुए लोगों ने खाना लेने से इंकार कर दिया तथा कहने लगे कि उन लोगों को क्वारेंटाइन हुए 16 दिन हो गए हैं। अबतक घर क्यों नहीं भेजा गया? उन्हें फौरन घर भेजा जाय। बीडीओ शशिभूषण सुमन व सीओ उदय शंकर मिश्र ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।

घरवालों को हो रही है चिंता
क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे कटिहार निवासी अब्दुल सुजान सहित अन्य लोगों ने बताया कि उन लोगों को क्वारेंटाइन हुए 16 दिन हो गए हैं। जबकि 14 दिन के लिए हीं क्वारेंटाइन किया गया था। उनकी मांग है कि प्रशासन अब उन्हें जल्दी क्वारेंटाइन सेंटर से निकालकर उनके घर पहुंचाए। उन्हें अपने परिवार की चिंता हो रही है। इस क्वारेंटाइन सेंटर पर मिल रहे भोजन के बाबत इन लोगों ने कहा कि खाना ठीक मिलता है, लेकिन समय का कोई ठिकाना नहीं रहता है। कभी 10 बजे तो कभी 2 बजे भोजन मिलता है। बताते चलें की इस सेंटर में कुल 31 लोग हैं। इनमें ज्यादातर कटिहार जिले के रहने वाले हैं। कुछ लोग मोतिहारी व बेतिया के भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SiXtTJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad