भोजपुर में दलित छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर धोबनी में प्रदर्शन - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 29, 2020

भोजपुर में दलित छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर धोबनी में प्रदर्शन

भोजपुर में दलित छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर भाकपा माले, इनोस व ऐपवा के कार्यकर्ताओं ने मैनाटांड़ के धोबनी गांव में धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए अंचल सचिव अच्छेलाल राम ने कहा कि नीतीश जी की सरकार में गरीबों को कोई नहीं सुनने वाला है। दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म होता है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। भोजपुर दलित छात्रा के दुष्कर्म के मामले में मेडिकल जांच करने के बाद ही स्पीडी ट्रायल अभी तक नहीं की गई। जो काफी निंदनीय है। इससे साबित हो रहा है कि बिहार में लड़कियां सुरक्षित नहीं है। भोजपुर के दलित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए माले जमीन से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी। मौके पर इंद्रदेव कुशवाहा, बन्हू राम, अखिलेश प्रसाद कुशवाहा, चंद्रशेखर कुशवाहा, त्रिवेणी मुखिया ,परसन राम, बिंदा मुखिया, नागेश्वर मुखिया, हरिहर राय सहित दर्जनाधिक माले के कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोबनी गांव में धरना देते माले के कार्यकर्ता।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35hv19N

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad