बिहार विवि ने वेबसाइट पर डाले 18 कोर्स के ई-कंटेंट, छात्रों को सुविधा - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

बिहार विवि ने वेबसाइट पर डाले 18 कोर्स के ई-कंटेंट, छात्रों को सुविधा

राजभवन की सख्ती के बाद बिहार विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एजुकेशन की रिपोर्ट तैयार होने लगी है। कॉलेज ई-कंटेंट व वीडियो भी अपलाेड करने लगे हैं। विवि की वेबसाइट पर दो-तीन दिनों के अंदर ही 18 ई-कंटेंट के वीडियो अपलोड किए गए हैं, जिन्हें छात्र देख रहे हैं। 200 से अधिक छात्रों ने इसे डाउनलोड किया है। कुलसचिव डॉ. मनोज कुमार ने विभागाध्यक्षों से ई-कंटेंट वाट्सएप पर मांगा था। शुरुआत में तो शिक्षक इसके लिए तैयार नहीं हुए, लेकिन जब राजभवन ने ऑनलाइन एजुकेशन की रिपोर्ट विवि से मांगी तो विवि एक्शन में आया।

कुलपति ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विवि कार्यालय खोलने व ऑनलाइन एजुकेशन को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। कुलसचिव ने एक दिन पहले सभी विभागाध्यक्ष और प्राचार्यों से क्लास की रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं, सुविधा नहीं होने का हवाला देकर इसका विरोध भी शुरू हुअा है। कुलसचिव की मानें तो अबतक 8 काॅलेजाें की रिपाेर्ट मिली है।
इधर, विवि का कार्यालय खुलने के बाद छात्रों के पेंडिंग कार्यों के भी निबटारे की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में पेंडिंग डिग्री बनाने का निर्णय लिया गया। एक माह से विवि कार्यालय बंद होने के कारण करीब 7000 से ज्यादा डिग्री व प्रोविजनल सर्टिफिकेट के आवेदन अाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bihar University puts 18 courses of e-content on the website, facilitates students


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VsxB9S

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad