मुंबई से 4 लोगों के साथ शिवहर लौटा था पूर्वी चंपारण का पहला काेराेना पॉजिटिव - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

मुंबई से 4 लोगों के साथ शिवहर लौटा था पूर्वी चंपारण का पहला काेराेना पॉजिटिव

फेनहारा थाना क्षेत्र के गैबंधी गांव निवासी युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सनसनी फैल गई है। वैसे संक्रमित युवक गांव में नहीं है। वह शिवहर के क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती है। 20 अप्रैल को उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था जहां से बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक मुंबई में रखकर बैग सिलाई का काम करता था। उसके साथ उसका एक रिश्तेदार मोतिन जो कैंसर से पीड़ित था, उसी को लेकर वह शिवहर के पिपराही थाने के गढ़वा गांव आया था। उसके साथ चार लोगों ने सफर किया था। प्रशासन ने उसे शिवहर में ही रखा था। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ले रही है। उसके मोबाइल का सीडीआर भी खंगाला जा रहा है। बुधवार दोपहर अधिकारियों की टीम उसके घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। गांव को सेनेटाइज करने व गांव के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

मुंबई से वापस लौटने के बाद गांव नहीं आया था संक्रमित
जानकारी के बाद कोरोना के जिला नोडल पदाधिकारी, डीपीएम, बीडीओ, सीओ, बीएओ, चिकित्सा पदाधिकारी उसके घर पहुंचे। जांच शुरू की तो पता चला कि संक्रमित युवक गांव नहीं आया था। हालांकि जिस कैंसर पीड़ित के साथ वह लौटा था, उसके परिजन आए थे।

खंगाला जा रहा युवक के मोबाइल का सीडीआर
एसपी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर उसकी जांच की जाएगी। मुंबई से आने के बाद उसने किन-किन लोगों से फोन पर बात की। किन-किन लोगों से मिला, इन सभी बिंदुओं को खंगाला जा रहा है।

शिवहर : संक्रमित युवक को डायट के क्वारेंटाइन सेंटर में किया गया शिफ्ट

फेनहारा निवासी जिस संक्रमित युवक को शिवहर डायट के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है, उस पूरे इलाके को पुलिस ने बुधवार को सील कर दिया। इसमें जीरोमाइल चौक स्थित जय रेस्ट हाउस क्वारेंटाइन सेंटर, गढ़वा का एक वार्ड और सुगिया गांव का एक वार्ड शामिल है।
होटल के आसपास की दुकानों को बंद करा 300 मीटर के एरिया में बैरिकेडिंग कर दी गई है। संक्रमित को क्वारेंटाइन सेंटर से निकाल कर डायट के क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। जय रेस्ट हाउस क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे चार लोगों का सैंपल जांच के लिए शनिवार को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेजा गया था। तीन की रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई थी, जबकि फेनहारा निवासी की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shivhar returned with 4 people from Mumbai, first Champaran positive of East Champaran


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KqcAq7

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad