कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर बिहार और यूपी का बॉर्डर सील कर दिया गया है। बॉर्डर सील होने से कोई भी आदमी बिहार से यूपी नही जा सकता है और न ही यूपी से बिहार आ सकता है। इसके लिए बिहार पुलिस और यूपी पुलिस दोनो बॉर्डर पर तैनात है। भोजपुर पुलिस ने बड़हरा क्षेत्र के खवासपुर थाना के अंतर्गत भगवानपुर का डेरा गांव के पास पुलिस ड्यूटी पर तैनात है। जिसमें एक एएसआई और दो चौकीदार शामिल है। इनकी ड्यूटी 24 घंटा तक रहता है। इनके अलावे कोई दूसरा पुलिस का शिफ्ट यहां नही दिया गया है।
सड़क के किनारे खेत में पुलिस टेंट लगाकर अपना ड्यूटी कर रहे है। एएसआई जीजे यादव बताते है कि रात के समय थोड़ा परेशानी बढ़ जाता है। गार्ड भी कम है। इसके बावजूद हमलोग ड्यूटी कर रहे है। इस बात पर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि एक एएसआई और दो चौकीदार के भरोसे कैसे बॉर्डर की सुरक्षा की जा रही है। दूसरी तरफ यूपी बार्डर पर रामपुर कोड़हरा गांव के पास बैरिकेडिंग किया गया है। जहां एक एएसआई और चार चौकीदार ड्यूटी करते है। उनकी ड्यूटी आठ घंटे के बाद बदल दी जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YhjE0r
No comments:
Post a Comment