राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर थरबिट्टा पुनर्वास स्थित प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के आवास पर शनिवार काे उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दाैरान सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक कार्यकर्ताओने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपवास रखा।
श्री यादव ने कहा कि वैश्विक महामारी में कार्ड विहीन लाभुकाें के बीच राशन वितरण में तेजी लाने की जरूरत है। सरकार जरूरतमंदों को राशन व रोजगार मुहैया कराएं। किसानों को असमय वर्षा, ओलावृष्टि और लाॅकडाउन के कारण फसल कटाई में देरी से क्षति फसलों का उचित मुआवजा दिया जाए। कार्यक्रम में सुभाष यादव, मृत्युंजय कुमार, अर्जुन साह, शंभू साह, हरिराम साह, मनोज पासवान ने भाग लिया। इसके अलावे प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में भी अपने-अपने आवास पर उपवास रखा गया। जिसमें किसनपुर दक्षिण पंचायत में प्रखंड सचिव पवन कुमार भास्कर, मौजाहा में श्याम कुमार, नौआवाखर में पवन कुमार मेहता, तुलापट्टी में पप्पू कुमार, मलाढ में बेबी कुमारी, जयकृष्ण यादव सहित अन्य शामिल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S3PVE4
No comments:
Post a Comment