25 अप्रैल को दिल्ली से पैदल हजारीटोला पहुंचे थे 9 श्रमिक, इनमें से 5 लोग हुए कोरोना पाॅजिटिव - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 29, 2020

25 अप्रैल को दिल्ली से पैदल हजारीटोला पहुंचे थे 9 श्रमिक, इनमें से 5 लोग हुए कोरोना पाॅजिटिव

जिले के योगापट्‌टी प्रखंड के शनिचरी हजारी टोला गांव निवासी पांच श्रमिकों का कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिसमें एक का उम्र 30 वर्ष, दूसरे व तीसरे का उम्र 35-35 वर्ष, चौथे व पांचवें का उम्र 27-27 वर्ष है। पांच लोगों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से जिले में लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि जीएमसीएच को चेक प्वाइंट बनाकर चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पांचों दिल्ली से आए थे। सभी को 25 अप्रैल को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच में 5 लाेगाें का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताया जाता है कि शनिचरी हजारीटोला निवासी 9 श्रमिक दिल्ली अपने गांव 25 अप्रैल की देर शाम पहुंचे थे। श्रमिकों के पहुंचने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली, डीएम ने स्थानीय प्रशासन को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा व सभी 9 प्रवासी श्रमिकों को जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। जिसमें पांच श्रमिकों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है।
शनिचारी हजारी टोला गांव को किया जाएगा सील : योगापट्‌टी प्रखंड के शनिचरी हजारीटोला गांव निवासी पांच प्रवासी मजदूरों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन की ओर से सख्ती बढ़ाई जाएगी। एहतियात के तौर पर पूरा गांव को सील कर दिया गया है। किसी को भी गांव के अंदर या बाहर जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि पॉजिटिव आए मरीजों के परिजनों को हाेम क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा। उनके संपर्क में आए लोगाें की कंटेक्ट की भी जानकारी ली जाएगी। कंटेक्ट ट्रेसिंग कर सभी लोगों को एहतियात के तौर पर क्वारेंटाइन किया जाएगा। उधर एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि हजारीटोला गांव को पूरी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा। किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी जाएगी।
कोरोना के भय से 20 दिन का पैदल सफर तय कर पहुंचे घर, फिर भी हो गए संक्रमित

बेतिया | एक ही पंचायत के पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी वजह उनके परिवार के लोगों के चेहरे फीके पड़ गए है। परिजनों ने बताया कि उनके घरों के कमासुत पूत विगत दस सालों से दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रहकर कबाड़ खरीदने सहित मेहनत मजदूरी किया करते थे। उसी के बदौलत सभी के घरों का खर्च चलता था और घर बनाने की योजना थी। एक ही जगह काम कर रहे सभी लोग लॉकडाउन में दिल्ली में फैले कोरोना से बचने के लिए 20 दिनों की पैदल यात्रा कर 24 की रात घर आए थे। उस दिन वे लोग दरवाजे पर ही खाना खाए और वहीं सोए भी। 25 को सभी ने जाकर योगापट्‌टी पीएचसी में जांच भी कराया। इस रात सभी ने बांसवारी में काटी। परिजनों ने बताया कि जब सभी प्रवासी घर पहुंचे थे तो उनके पैर काफी फुले हुए थे। सभी ने बताया कि उन्होंने 20 दिनों का पैदल सफर तय किया है। पंचायत के मुखिया अनवर आलम ने बताया कि 26 को प्रशासन की टीम सभी को जीएमसीएच लेकर गई। जहां सभी को आईसोलेट कर सेंपल जांच को भेजा गया। जिसमें से बुधवार को पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।

सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमण की अफवाह फैलाने वाले पर हुई प्राथमिकी

नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित अफवाह फैलाई गई। जिला प्रशासन द्वारा तत्काल इसकी जांच कराई गई। जांचोपरांत यह अफवाह साबित हुई। कोरोना संक्रमण से संबंधित अफवाह फैलाने वाले संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट एवं एपेडमिक डिजीज एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। डीएम कुंदन कुमार ने कहा है कि जिलेवासी अफवाहों से बचें तथा ऐसी सूचनाओं एवं अफवाहों के प्रचार-प्रसार का माध्यम नहीं बनें। अफवाह फैलाने अथवा फेक न्यूज प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अरेराज के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए योगापट्‌टी के दो लोगों को किया था आइसोलेट

बेतिया पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज निवासी कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए योगापट्‌टी प्रखंड के सेमरी-भवानीपुर गांव निवासी दो लोगों को 25 अप्रैल की देर रात करीब 11 बजे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था। दोनों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। अरेराज निवासी युवक व सेमरी-भवानीपुर निवासी दो लोग एक लक्जरी गाड़ी से मुंबई से अपने घर 23 अप्रैल को पहुंचे थे। जैसे ही अरेराज निवासी युवक का कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया व दोनों युवकों को देर रात घर से लाया गया। उसके बाद जीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। उस दिन डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग श्रीपुर में सख्ती बढ़ा दी गई थी। बीडीओ चंदन कुमार एवम थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने सोमवार के दिन पश्चिम चंपारण व पूर्वी चंपारण के बॉर्डर श्रीपुर चौक को सील कर दिया था। अब पूर्वी चंपारण जिले से कोई भी बाइक,एम्बुलेंस,पुलिस की गाड़ी, स्वास्थ्य विभाग आदि की भी गाड़ी नहीं जाने दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bL6blc

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad