भिट्‌ठी के पॉिजटिव युवक के संपर्क में आए सभी 25 की रिपोर्ट निगेटिव, क्वारेंटाइन सेंटर से भेजा गया घर - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Tuesday, April 28, 2020

भिट्‌ठी के पॉिजटिव युवक के संपर्क में आए सभी 25 की रिपोर्ट निगेटिव, क्वारेंटाइन सेंटर से भेजा गया घर

(बालेश्वर राय/चंद्रकिशोर द्विवेदी)गोरेयाकोठी के भिठी गांव में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद से एसडीओ सख्ती बरत रहे हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश के बाद से गोरेयाकोठी के भिट्‌ठी व बसंतपुर के बसांव पंचायत में एनडीआरएफ और अग्निशमन ने कंटेनमेंट जोन एरिया के एक एक घर को सेनेटाइज किया। मंगलवार को राहत की खबर यह रही कि भिट्‌ठी के पाॅजिटिव युवक के संपर्क में आए सभी 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एक बस में बैठाकर उनके घर भेजा गया।
शनिवार से लगातार चल रहा है सेनेटाइज का काम
भिठी गांव के एक-एक घर को फिर से सेनेटाइज करने का अभियान चल रहा है। इसमें मुखिया नूतन वर्मा व पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र कुमार वर्मा व वार्ड सदस्य प्रभावती देवी, पुरुषोत्तम कुमार, मन्नू वर्मा, दामोदर सिंह आदि सहयोग कर रहे हैं। क्वारेंटाइन सेंटर तपी प्रसाद वर्मा हाई स्कूल भिट्ठी में संदिग्धों को रखा जा रहा है। एडीएम, बीडीओ व गोरेयाकोठी सीओ तथा अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज की मौजूदगी में पूर्व मुखिया धर्मेन्द्र कुमार वर्मा व समाजसेवी विवेक कुमार वर्मा परिवारों को मास्क, सेनेटाइजर व साबुन आदि वितरित कर रहे हैं।
कंटेनमेंट एरिया में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नजर
अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर महारागंज फायर स्टेशन के अन्तर्गत दरौंदा थाने में स्थापित सौरभ कुमार मंगलवार को बिहार अग्निशमन सेवा की गाड़ी लेकर बसंतपुर मुख्यालय पहुंचे। मुख्यालय के पीएचसी में कार्यरत हेल्थ मैनेजर विनोद सिंह द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा सौरभ कुमार को ब्लीचिंग, ग्लब्स, मास्क उपलब्ध कराया गया। बसंतपुर प्रखंड के कंटेनमेंट जोन एरिया बसाव गांव को पंचायत मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह के नेतृत्व में सेनेटाइज का कार्य कराया गया।

गोरेयाकोठी व बसंतपुर के इन गांवोंमें जाने और आने की है मनाही
ग्राम पंचायत के मुखिया व स्थानीय लोगों की मदद से जिन पंचायतों को सील कर गांवों में आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है, उनमें उत्तर में हरपुर पंचायत का चंदौली व महम्मदपुर गांव, दुधड़ा पंचायत का शेखपुरा व दुधड़ा गांव, दक्षिण में बसंतपुर प्रखंड के बसांव व मौलापुर पंचायत, गोरेयाकोठी प्रखंड के छिताैली, अगया, मंझहरिया पुरब में बसंतपुर प्रखंड के बसांव व गोरेयाकोठी प्रखंड के दुधड़ा गांव पश्चिम में गोरेयाकोठी प्रखंड का चैनपुर, शेरपुर, वृतीटोला गांव तथा मुस्तफाबाद पंचायत का मुस्तफाबाद व बरदाहा गांव शमिल हैं। इन पंचायत के करीब 15 गांवों को कंटेनमेंट जाेन घोषित कर दिया गया है। अगले आदेश तक आवागमन बंद रहेगा। जिलाधिकारी अमित कुमार पंाडेय ने 8 पंचायतों के 15 गांवों के अंतर्गत पड़ने वाले सभी निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठान तथा मार्ग को बंद करने का आदेश दिया है। किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत होगी और न ही किसी को अंदर आने की अनुमति दी जाएगी। आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

गांव की सड़कें सुनसान, रास्ते पर भी बरती जा रही है चौकसी
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने की दिशा में भिट्ठी गांव की सीमा पर हाई अलर्ट घोषित है। सीमा पूरी तरह सील है। गांव में आवा-जाही बंद रखने की दिशा में जगह-जगह बीएमपी जवान तैनात हैं। गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। भिट्ठी बाजार व आसपास के भीड-भाड़ वाले इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ताकि, वहां अनावश्यक भीड़-भाड़ नहीं हो और पूरी तरह से लॉकडाउन का अनुपालन किया जा सके। बीएमपी द्वारा क्वारेंटाइन जोन में जाने वाले रास्तों के साथ-साथ ग्रामीण रास्तों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह घरों से नहीं निकलें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Report of all 25 people who came in contact with Bhitthi's positive youth, sent home from Quarantine Center


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KFdy1G

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad