कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लॉकडाउन के बीच बेहतर कार्य करने को लेकर नगर पंचायत के 31 सफाई कर्मियों को निर्मली नगर के मध्य विद्यालय पनपीबी के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक योगी लाल राय के द्वारा अंगोछा ओढ़ाकर रविवार काे सम्मानित किया गया।
इस दौरान सभी 31 सफाई कर्मियों को राशन पैकेट भी प्रदान किया गया। नगर केे मेन राेड स्थित कन्या मध्य विद्यालय के सामने राहत वितरण के दाैरान साेशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया। इस बीच सफाईकर्मियाें के हाथाें काे सैनिटाइज्ड भी करवाया गया। बताया गया कि राशन किट में 5 किलाे चावल, दाल, आलू, तेल, नमक-मसाला सहित अन्य सामग्री दी गई है। श्री राय ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जारी लाॅकडाउन के बीच सफाई कर्मियों की भूमिका सराहनीय है। मौके पर संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक पवन कुमार पंकज, संयोजक रामकृष्ण ठाकुर, मध्य विद्यालय पनपीबी के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार पासवान, सहायक शिक्षक मुकेश कुमार कामत, चंद्रशेखर कुमार यादव, टुनटुन कुमार कामत, रामनरेश यादव आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y9TKLF
No comments:
Post a Comment