भोजपुर जिले में एक तरफ लोग कोरोना संकट से पीड़ित है, वहीं दूसरी तरफ बालू माफिया बालू का स्टॉक गायब करने में बेधड़क लगे हुए हैं। बालू माफियाओं के द्वारा बड़े स्तर पर की जा रही इस गड़बड़ी का खुलासा रविवार को जिला खनन विभाग के अफसरों ने किया है। जिले के संदेश और चांदी थाना क्षेत्र के 33 स्थानों से 2,30, 67, 245 घन फिट बालू का स्टॉक गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रकाश में आते ही खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी 33 स्टॉकिस्ट का लाइसेंस रद्द करते हुए स्थानीय थाने में बालू स्टॉक गायब करने का नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी बालू स्टॉकिस्ट के द्वारा कागज पर बालू का स्टॉक कुछ दिखाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्थल से बालू गायब है। इसकी जांच रविवार को की गई तो मामला सही पाया गया। जांच के क्रम में सामने आया कि संदेश थाना क्षेत्र के 24 स्थानों से 1, 66, 97,395 घन फीट और चांदी थाना क्षेत्र के 9 स्थानों से 63,69,880 घनफिट बालू का स्टॉक गायब है। इस पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल कर संदेश थाने में 24 और चांदी थाने में 9 बालू स्टॉकिस्ट के खिलाफ बालू गायब करने का मामला दर्ज कराया गया है।
वहीं दूसरी तरफ इन सभी 33 लोगों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बालू एस्टॉक गायब करने के मामले में संदेश थाना क्षेत्र के सुरेंद्र कुमार, रामाशंकर सिंह, चंदन सिंह, मनोज सिंह, प्रवीण कुमार, प्रवीण कुमार, जयनाथ सिंह, पप्पू कुमार, राणा प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, धनंजय कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, अभिषेक कुमार, चंदन सिंह, विजय कुमार यादव, शिव केश्वर यादव, सत्येंद्र कुमार, इंद्रजीत कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, सत्येंद्र सिंह, रंजीत कुमार, विजय कुमार सिंह, राहुल कुमार व विनोद सिंह सभी संदेश थाना के निवासी शामिल हैं।
वही चांदी थाना क्षेत्र में भीम कुमार, सोनू कुमार सिंह, मनीष कुमार, ललन सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, धनंजय कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, सोनू कुमार चौधरी व सतीश कुमार सिंह पर बालू स्टॉप गायब करने का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।भोजपुर जिले में बालू स्टॉक गायब करने का एक मामला 24 अप्रैल को कोईलवर थाने में दर्ज कराया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W6xwrE
No comments:
Post a Comment