बड़हरा में ठनका गिरने से एक युवती समेत पशु की मौत - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Sunday, April 26, 2020

बड़हरा में ठनका गिरने से एक युवती समेत पशु की मौत

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में प्रकृति का कहर ऐसा बरपा कि ठनका गिरने से एक युवती और एक पशु की मौत हो गयी। घटना रविवार सुबह की है। आकाश में अचानक बादल से बिजली के कड़क के साथ पानी के छींटे पड़ने लगे। उसी दौरान बखोरापुर बधार में ठनका गिरने से 18 वर्षीय पुष्पा कुमारी की मौत हो गयी। वह विजय राम की पुत्री थी। वह खेत में लकड़ी चुनने गई थी। दूसरी ओर एकवना घाट में उसी दौरान सुरेंद्र पाठक के दुधारु पशु (गाय) के शरीर पर ठनका गिर जाने से उसकी मौत हो गयी।

रविवार को सुबह में तेज हवा के साथ आयी बारिश व ठनका गिरने से जहां एक युवती की मौत हाे गई वही जिले के आरा सहित बड़हरा व कोईलवर के कई स्थानों पर बिजली बाधित हो गई। शहर में तेज हवा व बारिश से शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वही शहर के कलेक्ट्रेट के समीप जल-जमाव हो गया, जिससे आने-जाने वालों को परेशानी हुई। किसानों को भी कई फसलों का नुकसान भी हुआ है। इस दौरान आरा में 6.8 मिमि बारिश हुई जबकि कोईलवर में 5.6 और बड़हरा में 10.4 मिमि बारिश दर्ज की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Animal dies including a young woman due to frost in Barahra


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eNHBCh

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad