सीवान में 38 डिग्री पहुंचा पारा, एक-दाे दिन ऐसा ही रहेगा मौसम - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Thursday, April 16, 2020

सीवान में 38 डिग्री पहुंचा पारा, एक-दाे दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

सुबह में बादलों के बीच तेज धूप निकली। इससे पारा चढ़ते हुए 38 डिग्री पहुंच गया। बुधवार की तुलना में 2 डिग्री ज्यादा रहा। बुधवार के दिन तापमान 36 डिग्री ही दर्ज किया गया था। गुरुवार को सुबह होते ही सूर्य की तेज धूप निकली। हालांकि, मौसम में चौपाई हवा बहने से गर्मी थोड़ी कम रही। तेज धूप निकलने से किसान अपने खेतों की तरफ निकल पड़े। किसान इस मौसम में तेज धूप निकलने की बाट खोज रहे हैं। तेज धूप में ही गेहूं की कटाई व दवनी का कार्य करने में सहूलियत होगी। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज की गई। जो सामान्य से एक डिग्री कम है। हवा की रफ्तार भी रुक-रुक कर 13 किलोमीटर प्रति घंटा से रही।

समय से आएगा मानसून, उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
मौसम वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार ने बताया कि इस साल मानसून समय पर दस्तक देगा। अभी के मौसम के विषय मे बताया कि अगले दो दिन तक तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी। तेज हवा के चलने से न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी रहेगी। उन्होंने बताया कि पश्चिमी क्षेत्रों में हवा का दबाव बनने पर तेज हवा के साथ आंधी व बूंदा-बूंदी भी हो सकती हैं। मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा।

तेज धूप निकलने से किसानों को होगा लाभ
भगवानपुर हाट कृषि फार्म के वैज्ञानिक डॉ आर के मंडल ने बताया कि इस समय किसानों की रबी फसलें तैयार है। किसान कटनी व दवनी के कार्यो में व्यस्त हैं। मौसम में गर्मी व तेज धूप की आवश्यकता है। इससे गेहूं की दवनी आदि कार्यों में लाभ मिलेगा।
बादल देख परेशान हो रहे किसान
खेती के पिक सीजन में आसमान में बादलों को देखकर किसान परेशान हैं। लकड़ी दरगाह के किसान सुमन सिंह ने बताया कि रबी फसल की कटनी व दवनी का काम गांव में युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस समय बादल देखकर डर लग रहा है कि अगर बारिश हो गई तो गेंहू की फसल भीग जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे एक साल खाने के लिए लगाई गई फसल नष्ट हो जाएगी।

एक लाख 5 हजार हेक्टेयर में हुई है गेहूं की खेती
किसानों के लिए ये मौसम काफी उपयोगी साबित हो रहा है। तापमान बढ़ने से किसान अपने गेहूं की फसलों की कटनी व दवनी के कार्यों को पूरा करने में जुटे हुए हैं। बतादें कि इस बार पूरे जिले में एक लाख 5 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है, वही तिलहन की खेती 15 हजार हेक्टेयर में हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mercury reaches 38 degrees in Siwan, weather will remain like this every day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bs95uQ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad