एक माह से गरीबों तक भोजन पहुंचा रहा है नगर परिषद - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Thursday, April 16, 2020

एक माह से गरीबों तक भोजन पहुंचा रहा है नगर परिषद

कोरोना ऐसे महामारी में जो भी बाहर से आये है या शहर से घर जाने में बेबस है। उनके लिये नगर परिषद ने उत्तम व्यवस्था कर जिला मुख्यालय में अच्छी पहल आरम्भ किया है। नगर परिषद के रैन बसेरा में लाचार और बेबस लोगों को मुफ्त में रहने और खाना की व्यवस्था की गई। शहर में जिनको कोई देखने वाला नहीं है, उसके लिए नगर परिषद आगे आया है। नगर परिषद ने रैन बसेरा में सोने के लिए बिछावन, भोजन की व्यवस्था व चिकित्सा की व्यवस्था की है। सोशल डिस्टेंस का ख्याल सोने व खाना बनाने में ध्यान दिया जा रहा है। करीब सैकड़ों लोगों का कम्युनिटी किचन में भोजन भी तैयार कर खिलाया जा रहा है।

नगर प्रबंधक हैदर अली ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर कम्युनिटी किचन में गरीब लोगों के लिए भोजन बनाया गया। इस काम को निपटाने के लिए नप कार्यालय के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नगर परिषद के रैन बसेरा में करीब अलग-अलग बेड लगा गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर बेड की संख्या में नगर परिषद अपने हिसाब से इसमें बढ़ोत्तरी करेगी। डीएम के निर्देश के बाद नगर परिषद के रैन बसेरा को शुरू किया गया है। कम्युनिटी किचन की भी व्यवस्था की गई है। यहां जो भी लॉक डाउन से पीड़ित लोग हैं वे यहां पहुंचेंगे तो उनको भोजन का प्रबंध होगा। बाकि, अन्य जगहों पर भोजन भेजा रहा है।
नप उपाध्यक्ष 500 से अधिक लोगों तक पहुंचा रहे हैं भोजन
शहर में गुरुवार को पिछले 24 दिनों के जैसा ही अपने सहयोगियों के सह पर नगर उपमुख्य इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह ने नगर के नाहर कॉलोनी में बसे दलित बस्तियों समेत विभिन्न जगहों पर करीब 500 भोजन के पैकेट लोगों को दिए। उन्होंने बताया की मेडिकल इमरजेंसी के इस दौर में रोज कमा कर खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के पास भोजन का अभाव है। ऐसे में एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनके प्रति हमारी भी जवाबदेही बनती है। इसी उद्देश्य से वो पिछले 24 दिनों से उक्त कार्य को करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सिंडिकेट नहर के पास स्थित दलित वस्ती, वैष्णवी क्लार्क के पीछे, स्टेशन पर फंसे माल लोड ऑन लोड करने वाले मजदूर व नगर के कुछ जगहों पर हमने उक्त कार्य को अंजाम दिया है। यह कार्य अनवरत चलता रहेगा। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार से भोजन का दिक्कत ना हो। मौके पर राजेश यादव, दीपक सिंह, मुना ठाकुर, मुकुल सिंह जी, मुकेश सिंह, राघव, प्रतिक सिंह, प्रकाश, विजय, रवि आनंद, सोनू सिंह, राज आर्यन मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The city council is providing food to the poor for one month


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vtpvwg

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad