बिहार के पांच और मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- अब आरएमआरआई में रोज हो सकेगी 700 से 800 सैंपलों की जांच - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Friday, April 17, 2020

बिहार के पांच और मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- अब आरएमआरआई में रोज हो सकेगी 700 से 800 सैंपलों की जांच

बिहार में पांच और मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सीवान के पांच मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हो गए। इस तरह बिहार में अब तक 42 मरीजों ने कोरोनावायरस को मात दी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा किअभी तक राज्य के 50 फीसदी कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।आमलोगों ने जिस तरह लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल कर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी इच्छाशक्ति दिखाई है। उससे कोरोना पर काबू पाने में काफी हद तक सफलता मिली है। उन्होंने लोगों से स्क्रीनिंग के दौरानआशा व आंगनबाड़ी सहित स्वास्थ्यकर्मियों को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा किकोई जानकारी छिपाएं नहीं।

अब आरएमआरआई में प्रतिदिन हो सकेगी 700 से 800 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच

मंगल पांडेयने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूबे में सैंपल जांच में तेजी लाई जा रही है। डोर टू डोर स्क्रीनिंग करके अधिक से अधिक लोगों की जांच करने की योजना के बाद आरएमआरआई में सैंपल जांच की क्षमता बढा दी गई है। आरएमआरआई में एक और आरटीपीसीआर मशीन बढ़ाई गई है। अब प्रतिदिन 700 से 800 सैंपल तक की जांच हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में करीब 10 हजार सैंपल की जांच पूरी हो चुकी है। राज्य में छह केंद्रों पर सैंपल की जांच की जा रही है। डोर टू डोर स्क्रीनिंग कार्यक्रम में 15462 टीम लगी हुई है। दो दिन में राज्य में 9 लाख परिवार के 48 लाख 40 हजार लोगों का स्क्रीनिंग पूरा किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आरएमआरआई में एक और आरटीपीसीआर मशीन बढ़ाई गई है। अब प्रतिदिन 700 से 800 सैंपल तक की जांच हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य में करीब 10 हजार सैंपल की जांच पूरी हो चुकी है। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RJQAKA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad