पुलिस ने मैरवा के बहुचक के पास चोरी गई मूर्तियों को ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार को गेहूं के खेत से बरामद कर लिया है। बरामद हुई मूर्ति जनवरी माह में मैरवा के शाही लंगडपुरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर से चोरी की गई थी। मंगलवार की सुबह बहुचक में एक खेत में गेहूं काटने के दौरान लोगों ने देखा कि दो मूर्तियां गेहूं के खेत में फेंकी गई हैं। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके से मूर्ति बरामद कर थाने ले आई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मूर्ति के पकड़े जाने के भय से चोरों ने लाकर उसे खेत में फेंक दिया होगा।
ज्ञात हो कि 20 जनवरी की रात्रि मैरवा के शाही लंगड़पुरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर से चोरों ने ताला तोड़कर दो मूर्तियों सहित लाखों के गहने चुरा लिया था। चोरों ने कसौटी पत्थर की बनी ढाई फीट की भगवान राम चन्द्र तथा भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति तथा इन दोनों मूर्तियों के गले में पहनाई गई 35 ग्राम की सोने की चेन तथा 100 ग्राम चांदी की बांसुरी भी चुरा लिया था। मूर्ति की चोरी की घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश था। लेकिन मूर्ति बरामद होने के बाद लोगों में खुशी की लहर है। मूर्ति मिलने के बाद डेढ़ लाख रुपए मूल्य के आभूषणों की बरामदगी पुलिस के समक्ष एक कड़ी चुनौती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y0QSq6
No comments:
Post a Comment