लॉकडाउन में कोलकाता से देवरिया पहुंचे नक्सली दीपक साहनी को एसएसबी व पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। वह देवरिया थाने के मोहब्बतपुर का रहने वाला है। 7 साल से कोलकाता में छिपा था। गुप्त सूचना पर जाफरपुर-लखनौरी रोड से उसकी गिरफ्तारी हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, देवरिया के रामलीला गाछी में 2013 में माओवादियों ने यात्री बस जला दी थी व देवरिया में ही आईडी लगाई गई थी। दोनों घटनाओं में तत्कालीन एडिशनल एसपी ऑपरेशन राणा ब्रजेश ने दीपक सहनी पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी, तबसे वह कोलकाता में रह रहा था। गुप्त सूचना पर बीती रात सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा, एसएसबी के कंपनी कमांडर पारू ऋतुराज, देवरिया थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने घेराबंदी कर जाफरपुर-लखनौरी रोड से दीपक को गिरफ्तार किया। उसे गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कोर्ट लाया गया, लेकिन विलंब होने से लौटा दिया गया। अब गुरुवार को उसे जेल भेजा जाएगा।
हार्डकोर नक्सली साहेब सहनी का भाई है दीपक : पुलिस अधिकारी का कहना है, दीपक का भाई साहब सहनी हार्डकोर नक्सली रहा है। वह भी कई बार जेल जा चुका है अाैर आईटी एक्सपर्ट है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35eTj4v
No comments:
Post a Comment