तालाब की गंदगी से मरी मछलियां बदबू से परेशान लोगों ने खोदा पार - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

तालाब की गंदगी से मरी मछलियां बदबू से परेशान लोगों ने खोदा पार

शक्तिनगर तालाब में इस साल इतनी गंदगी हो गई है कि मछलियां मरने लगी है। तालाब का पानी गंदा होने की वजह से बदबू उठने लगी। बदबू से परेशान युवाओं ने तालाब का पानी निकालने पार की खुदाई कर दी। कुछ लोगों की आपत्ति के बाद एडीएम और निगम आयुक्त, महापौर व विधायक पहुंचे। उन्होंने बुधवार से मोटर पंप लगाकर पानी खाली कराने का आश्वासन दिया तब मामला शांत हुआ।
शक्तिनगर तालाब शहर का चर्चित तालाब हैं। इस बार तालाब का पानी बेहद खराब हो गया। लोग यहां निस्तारी कर नहीं पा रहे थे। बुधवार को तालाब में लोगों ने मरी मछलियां देखी। बदबू से आसपास के रहने वाले परेशान हो गए। तालाब की इस स्थिति को देखने के बाद यहां के युवाओं ने गंदे पानी की निकासी के लिए सफाई करना शुरू कर दिया। उसके बाद तालाब का पार खोदकर पानी निकालने लगे। इस तालाब को मछली पालन के लिए लीज पर दे दिया गया है इसलिए जो लोग इससे जुड़े हैं वे आपत्ति करने लगे। इस तरह तनाव का माहौल निर्मित हो गया। इसकी सूचना एडीएम केएल वर्मा और निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन को मिली। वे मौके पर पहुंचे। विधायक अरूण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल भी पहुंचे।
निरीक्षण के बाद माना तालाब साफ करना जरूरी
एडीएम वर्मा और आयुक्त बर्मन व विधायक वोरा ने तालाब में व्याप्त गंदगी का मुआयना किया और उन्होंने पाया कि गंदगी की वजह से बदबू से लोग परेशान हैं। तालाब में पानी भरा है और पानी निकालने से और मछलियों के मरने की स्थिति बनी है। इसलिए पूरे पानी को ही बाहर निकालने का फैसला अफसरों ने लिया। उसके बाद मामला शांत हुआ। युवाओं द्वारा गंदा पानी निकासी के लिए हुए प्रयासों को भी सही ठहराया ।

20 दिन पहले ही निस्तारी किया बंद
शक्तिनगर तालाब वार्ड क्रमांक 17 और 18 के बीच स्थित हैं। यहां शक्तिनगर, शांतिनगर, आशानगर, कादंबरी नगर, जवाहरनगर सहित इन दोनों वार्ड के करीब 5 हजार लोगों के निस्तारी का यह तालाब प्रमुख साधन हैं। रहवासियों ने बताया कि 20 दिन पहले से इस तालाब में काई जम गई। नहाने पर खुजली होने लगी। पानी से बदबू उठनी शुरू हो गई थी।

आगे की प्लानिंग- नहर के पानी से भरेंगे साफ पानी
मौके पर निरीक्षण करने के बाद अफसरों ने प्लानिंग की है। प्लानिंग के मुताबिक इन दिनों गर्मी में पेयजल व निस्तारी संकट को देखते हुए नहर में पानी छोड़ा गया है जो गांव सहित शहर के तालाबों में भरे जाएंगे। नहर के पानी को इस तालाब में लाने के लिए इंतजाम करेंगे। इसलिए पहले गंदे पानी को निकाला जाएगा। उसके बाद लोगों को निस्तारी की समस्या से निजात मिलेगी। यह तालाब सबसे स्वच्छ तालाब की श्रेणी में गिना जाता है।

आसपास के युवाओं ने दिखाई राह

शक्तिनगर तालाब की सफाई के लिए बुधवार दर्जनभर युवा सामने आए। तेखन सिन्हा की अगुवाई में युवाओं ने तालाब की निकासी नाली को साफ किया। उसके बाद पानी निकालने के लिए पार की खुदाई की। सिन्हा ने बताया कि तीन दिन पहले ही बदबू बस्ती तक आने के बाद प्रशासन को अवगत कराया गया था और सफाई की मांग की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fish fed with the filth of the pond, people disturbed by the stench crossed the dug


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eIHPus

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad