कोटा वाहन पास मामले में विधायक का ड्राइवर सस्पेंड - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

कोटा वाहन पास मामले में विधायक का ड्राइवर सस्पेंड

भाजपा विधायक अनिल सिंह का कोटा जाकर अपनी बेटी को लाने के प्रकरण में उनके ड्राइवर शिवमंगल सिंह पर बुधवार को गाज गिर गई। विधानसभा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सोमवार को ही उन्हें विधानसभा सचिवालय ने नोटिस पकड़ाकर 24 घंटे में उसका जवाब देने को कहा था। ड्राइवर सिंह ने समय सीमा में अपना जवाब दे भी दिया, लेकिन विधानसभा ने इसे असंतोषजनक ठहराया।

विधानसभा के उपनिदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिवमंगल सिंह बगैर विधानसभा की अनुमति के राज्य के बाहर गाड़ी लेकर गया था। वाहन का इस्तेमाल उन्हें राज्य के अंदर ही करना है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय द्वारा सभी विभागीय चालकों को यह स्पष्ट निदेश दिया गया है कि किसी परिस्थिति में बिना सभा सचिवालय के अनुमति के विभागीय वाहन को राज्य के बाहर नहीं ले जाना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLA's driver suspended in Kota vehicle pass case


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xTmyNP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad