काेराेना के संदिग्ध मरीजाें का घर-घर व सदर अस्पताल में सैंपल कलेक्शन शुरू - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Saturday, April 18, 2020

काेराेना के संदिग्ध मरीजाें का घर-घर व सदर अस्पताल में सैंपल कलेक्शन शुरू

10 दिनाें से अधिक समय से सर्दी-खांसी अथवा बुखार से पीड़ित लोगों की काेराेना जांच के लिए शनिवार से घर-घर सैंपल कलेक्शन शुरू हुआ। दूसरी तरफ एसकेएमसीएच की ओर से गठित रैपिड रिस्पाॅन्स टीम ने सदर अस्पताल में पहले दिन 4 लोगों के सैंपल लिए। 3 का सैंपल उनके घर और 6 का एसकेएमसीएच में लिया गया। एसकेएमसीएच के 12 डाॅक्टराें की इस टीम को जिले भर में घूम-घूम कर संदिग्ध कोरोना मरीजों की तलाश कर सैंपल कलेक्शन करना है। उधर, एसकेएमसीएच में 26 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

10 की रिपोर्ट आई, सभी निगेटिव; 13 के सैंपल लिए

शनिवार को राहत देनेवाली खबर ये रही कि 10 सैंपल की जारी की गई सभी जांच रिपाेर्ट निगेटिव आई। ये सभी सैंपल शुक्रवार को लिए गए थे। इस तरह अब तक एसकेएमसीएच के काेराेना जांच लैब से निकली सभी 137 लाेगाें की रिपाेर्ट निगेटिव रही है। शनिवार को कुल 13 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। इनमें एसकेएमसीएच में जिले के 2, शिवहर के 4 व सीतामढ़ी के 3 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। जबकि, सदर अस्पताल में 4 सैंपल। यहां चारों टीम के डाॅक्टर ने कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. सीके दास के यहां योगदान लिया। इस बाबत डॉ. दास ने बताया कि हर टीम सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर मरीजों की जांच करेगी।

सदर अस्पताल ओपीडी चलाने को लेकर बैठक

सदर अस्पताल में सोमवार से ओपीडी शुरू करने को लेकर शनिवार को डाॅक्टराें की बैठक हुई। इसमें मरीजों का इलाज कैसे किया जाए, इस पर चर्चा हुई। अधीक्षक डॉ. शिवशंकर ने बताया कि बाहर में दो गेट बनाए जाएंगे। पहले यहीं रजिस्टर पर नाम-पता नाेट हाेगा। इसके बाद एक-एक कर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए कक्ष में भेजा जाएगा। इधर, रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसे लेकर व्यापक व्यवस्था होगी। सुरक्षा गार्ड रहेंगे, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sample collection of suspected patients of Carena started at home and in Sadar Hospital


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zdM6FV

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad