पत्नी के अवैध संबंधों के बाद पति ने जहर खाकर दी जान, मौत के बाद जुड़े सैंकड़ों लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भूले - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Saturday, April 18, 2020

पत्नी के अवैध संबंधों के बाद पति ने जहर खाकर दी जान, मौत के बाद जुड़े सैंकड़ों लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भूले

थाना क्षेत्र के एक गांव में जहर खाने से 30 वर्षीय युवक सिथुन सिंह की मौत हो गई। उधर, मायागंज अस्पताल पहुंचे लोगों के मुताबिक दवा औरजहरीला पदार्थ टेबुल पर एक ही स्थान पर रखा हुआथा, दवा के धोखे में जहर खाने से उसकी हालत बिगड़ गई, तो उसे मायागंज लाया गया था यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, मरने केे बाद उसका शव गांव में पहुंचा तो लॉकडाउन के बावजूद उसके घर पर लोगों की भीड़ जुट गई। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना लोग भूल गए।

बताया जाता है कि सिथुन के तीन भाईयों में एक की मृत्यु 4 साल पहले हो चुकी थी, पिता भी गुजर चुके हैं। घर में इसके अलावा बूढ़ी मां और एक भाई मिथुन है, यह सबसे छोटा था, 2014 में इसकी शादी गोड्डा जिले में हुई थी। इसे एक 5 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार व एक 3 वर्षीय पुत्री दिव्यांशु कुमारी है। चर्चा है कि सिथुन की पत्नी का गांव के ही युवक से अवैध संबंध था। कुछ लोग बता रहे थे कि शुक्रवार को युवक की पत्नी से झगड़ा हुआ था और बहियार में जाकर जहर खा लिया।

घर आने पर उसे उल्टी होने पर सीएचसी ले जाया गया, जहां से शुक्रवार की ही देर शाम प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया था। जो दो युवक भागलपुर ले गए थे, वे गांव से अभी फरार हैं। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने छानबीन की। थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है, मिलने पर कार्रवाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Husband lost his life by consuming poison after his wife's illicit relations, hundreds of people connected after death, forgot social distancing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zdM7JZ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad