कोरोना महामारी के बीच संकटमोचन बने वेंडर, घरों तक पहुंचा रहे सिलेंडर - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 15, 2020

कोरोना महामारी के बीच संकटमोचन बने वेंडर, घरों तक पहुंचा रहे सिलेंडर

नावेल कोरोना को लेकर जहा लॉकडाउन होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है तो दूसरे तरफ संकट की घड़ी में लोगों की सहायता के लिए गैस वितरक संकटमोचन बन रसोई गैस की होम डिलीवरी कर रहे। गैस एजेंसियों पर कार्यरत कर्मी अपना मानव धर्म को निभाते हुए घर घर गैस पहुंचाने का कार्य कर रहे है।एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से भयभीत होकर सभी लोग घरों में दुबके हुए है। जबकि रसोई गैस वितरक व उनके कर्मचारी उपभोक्तओं के घर घर पहुच गैस सिलेंडर की आपूर्ति कर रहे है ताकि कोई परिवार भोजन न बनने के अभाव में भूखा न सो सके।

प्रखंड क्षेत्र के गैस वितरण में रीना भारत ग्रामीण वितरक कौड़िया, कलावती इंडेन व माँ कांति इंडेन बसंतपुर,परमानन्द एचपी गैस ग्रामीण वितरक, वेलकम इंडेन गैस ग्रामीण वितरक, के द्वारा घर घर वाहनों से रसोई गैस की आपूर्ति की जा रही है। रीना भारत एजेंसी के महेश मांझी, क्यामुद्दीन आदि कोरोना के संकट में संकटमोचन बने हुए है। परमानन्द एचपी गैस ग्रामीण वितरक के कर्मी में मंजर अंसारी, जितेन्द्र शर्मा, श्रीभगवान सिंह, ब्रजेश प्रसाद, भीम यादव, वेलकम इण्डेण ग्रामीण गैस वितरक के कर्मी नागेन्द्र सिंह, सुदीश सिंह, राजनाथ सिंह, धर्मेन्द्र राम कर्तव्य का पालन करने में जुटे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vendor became troublesome amid Corona epidemic, cylinders reaching homes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XCboaG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad