लॉकडाउन में राशन के लिए कराया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, राजद नेता पर एफआईआर दर्ज - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Wednesday, April 22, 2020

लॉकडाउन में राशन के लिए कराया प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, राजद नेता पर एफआईआर दर्ज

लॉकडाउन में अपने समर्थकों के साथ राशन के लिए जयप्रकाश नगर तिनपुलवा के पास धरना-प्रदर्शन करने वाले राजद नेता सहित सौ अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। बुधवार को जक्कनपुर थाने में राजद नेता अरुण कुमार के खिलाफ दारोगा सुरेश राम के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है।
अरुण पर लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी आदेश नहीं मानने का आरोप है। थानेदार मुकेश वर्मा ने कहा कि अरुण कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गैरजमानतीय धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वीडियो फुटेज देखकर अज्ञात लोगों की भी पहचान की जा रही है।

लोगों को बरगलाया कि राशन और पैसे मिल रहे हैं
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोगों को कहा गया कि वार्ड 17 की पार्षद मीरा गुप्ता के यहां राशन और पैसा मिल रहा है। इसी कारण साढ़े 10 बजे के आसपास पार्षद के घर पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। वहां जाने के बाद पता चला कि राशन और पैसा नहीं मिल रहा है। इसके बाद लोग वहां हल्ला करने लगे। हल्ला करते हुए सड़क पर आ गए। पुलिस ने बताया कि सड़क पर काफी भीड़ थी। सभी राशन के लिए प्रदर्शन कर रहे थे और उसका नेतृत्व अरुण कुमार कर रहे थे।

लाठीचार्ज के बाद भागे प्रदर्शनकारी

जयप्रकाश नगर तिनपुलवा के पास प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद पुलिस जयप्रकाश नगर तिनपुलवा के पास पहुंची। वहां सौ से अधिक लोग हंगामा कर रहे थे। पुलिस के समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं थे। प्रदर्शनकारियों ने जब पुलिस की गाड़ी को घेर लिया तब पुलिस ने लाठीचार्ज किया और सभी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके बाद भीड़ वहां से तितर-बितर हुई। दारोगा सुरेश राम ने कहा कि हमने हल्का प्रयोग किया तभी सब वहां से भागे। भीड़ का नेतृत्व अरुण कुमार कर रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demonstration for ration in lockdown, police lathi-charged, FIR registered against RJD leader


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Xx6aL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad