कोरोनावायरस जैसे खतरनाक वैश्विक महामारी के प्रभाव को नजरअंदाज कर बिहार सरकार द्वारा अपनी योजनाओं का शुभारंभ कर दिया गया। जिसके तहत जलाशयों की खुदाई तथा मरम्मती का कार्य बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में संवेदकों द्वारा शुरू किया गया। प्रथम चरण के लॉक डाउन का पालन करने के बाद द्वितीय चरण के लॉक डाउन पालन हेतु कुछ आवश्यक निर्देश के साथ बिहार सरकार विकास कार्यों की अनुमति दे दी है। उस अनुमति के आलोक में आहार पोखर सहित अन्य जलाशयों की खुदाई आरंभ करते हुए मरम्मत का कार्य भी प्रगति पर है।
बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर पंचायत में तालाब की खुदाई गुरुवार से संवेदक ने प्रारंभ कराया। कार्य प्रारंभ होने के पश्चात एक तरफ स्थिति सामान्य होते प्रतीत हो रहा है तो दूसरी तरफ रोहतास सहित बक्सर एवं भोजपुर जिले में कोरोना मरीजों को मिलने के कारण लोग भयभीत है। लोगों द्वारा अटकलें लगाई जा रही है कि जब इन जिलों में कोरोना का प्रभाव शुन्य था। उस समय सभी को घरों में रहने के लिए विवश किया जाता था।
जबकि वर्तमान में कोरोना वायरस का प्रभाव बिहार सहित पूरे देश में तेजी से फैलने लगा है तो इस स्थिति में कार्यों को संचालित कराना जनहित में प्रतीत नहीं हो रहा है। भविष्य में स्थितियां जो भी पैदा हो, परंतु वर्तमान में सरकारी आदेश के आलोक में पदाधिकारी, कर्मी सहित अन्य लोग अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति सचेत हो गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cJzOTY
No comments:
Post a Comment