,एक तरफ देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, दूसरी तरफ फसलों पर भी विदेशी कीटों ने हमला कर दिया है। पिछले साल की तरह इस साल भी मक्का की फसल में विदेशी कीट फॉल आर्मी वर्म ने हमला बोल दिया है। अब तक 20 फीसदी फसल को नुकसान पहुंचा है जिससे किसान परेशान हैं। इन दिनों लॉकडाउन के कारण किसान अधिकारियों से मिल भी नहीं पा रहे हैं।
जिले में रबी के मौसम में सर्वाधिक मक्का की खेती की जाती है। मक्का की खेती से किसान आर्थिक तरक्की करते हैं, लेकिन किसानों को मक्का की फसल में लग रहे फॉल आर्मी वर्म तबाह कर रहा है। पहले तो मक्का किसानों को आंधी और बारिश ने बर्बाद किया और अब यह कीड़ा चौपट कर रहा है। खेतों में मक्का का पौधा से भुट्ठा निकल चुका है और उसमें फॉल आर्मी वर्म कीड़ा ने अपना कब्जा जमा लिया है। किसान इस बीमारी से बचाव के लिए बाजार से उंची कीमतों पर अनेक तरह की कीट नाशक दवा का छिड़काव भी किया है, लेकिन कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बिशनपुर के स्थानीय किसान सोयब आलम, इमतियाज आलम, मास्टर साबीर आलम, मास्टर मुजफ्फर प्रवेज ईल्मी, बाबर आलम, नुर अख्तर आदि ने बताया कि पिछले वर्ष मक्के के फसल का अच्छा रेट किसानों को मिला था जिस कारण इस बार किसान अपने अधिकतर भूमि में मक्का लगा रखा है। यही नहीं मक्के की खेती में होने वाले खर्च के लिए बहुत सारे किसानों ने कर्ज़ भी लिया है और ऐसे में फसलों में कीड़ा पकड़ लेना चिंता का विषय है। किसानों के मुताबिक कृषि संबंधित आलाधिकारी तो दुर की बात यहां किसान सलाहकार भी झांकने नहीं आते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cJnGCG
No comments:
Post a Comment