भोरे में जिस तरह से कोरोना अपना पैर पसार रहा है। वो एक खतरे की घंटी है। भोरे में अभी तक कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें चार मामले अभी भी पॉजिटिव हैं।प्रशासन अलर्ट मोड पर है। लेकिन भोरे में ही कुछ जगहों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। भोरे प्रखंड के ललाछापर बाजार में लॉक डाउन का कोई मायने ही है।आम दिनों की तरह बाज़ार खुल रहे हैं, लोग आ रहे है।ना तो सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही सुरक्षा ऐसे शब्द तो मानों की इनके लिए बने ही नहीं हैं।लाला छापर फिलहाल बफर जोन में है, अभी कुछ दिनों पहले तक ये कंटेनमेंट जोन में था।लेकिन इसके बावजूद भी यहां बाज़ार आम दिनों की तरह ही खुल रहे हैं।सामान बेचने वाले हों या फिर खरीददारी करने वाले, किसी के लिए लॉक डाउन कोई मतलब ही नहीं है।बिहार सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।लेकिन इस बाज़ार में मास्क में कम ही लोग दिखते है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z1Iyqg
No comments:
Post a Comment