शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न बैंक व सीएसपी केंद्रों पर जनधन खाते में आए महज पांच सौ रुपए निकालने के लिए जुट रही महिलाओं की भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। सैकड़ों की संख्या में एक जगह बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये बगैर जमा होने वाली इस भीड़ को अपने-अपने परिवार और समाज के लोगों की भी जान की परवाह नहीं है। इधर इसको लेकर अफवाह फैली हुई है कि लॉकडाउन के कारण जिन जनधन खातों में प्रधानमंत्री योजना व अन्य योजनाओं से जो पैसे भेजे गए हैं, उसे नहीं निकाला गया तो कुछ समय के बाद वह वापस हो जाएगा। इस वजह से अधिकांश बैंक व सीएसपी केंद्र पर रोजाना भारी संख्या में जुटकर महिलाएं व पुरूष लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को भी बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित सीएसपी केंद्र पर पैसे निकालने के लिए आपाधापी मची रही। इसको लेकर ग्राहकों के बीच न तो लॉकडाउन की समझ थी और न ही सोशल डिस्टेंस अपनाने की सोच, उन्हें तो सिर्फ पैसे निकालने की ही चिंता थी। वहीं दूसरी ओर थाना रोड स्थित एलआईसी की शाखा में भी लोग अपने-अपने काम को लेकर गेट के बाहर अपनी बारी आने के इंतजार में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते देखे गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KL0HLz
No comments:
Post a Comment