एसडीपीओ ने बीमार युवक के लिए यूपी के जौनपुर से मंगाई दवा, पिता ने जताया आभार - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Thursday, April 16, 2020

एसडीपीओ ने बीमार युवक के लिए यूपी के जौनपुर से मंगाई दवा, पिता ने जताया आभार

कोरोना संकट व लाॅक डाउन के दौरान डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने गंभीर रूप से चर्म रोग से ग्रसित एक युवक को महज 32 घंटे के अंदर बनारस से दवा मंगवा बड़ी राहत प्रदान की है। सिमरी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी श्रीकांत शर्मा पिता बीरेन्द्र शर्मा पिछले कुछ दिनों से चर्म रोग से पीड़ित है। उसका इलाज उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चल रहा था। दो दिन पहले ही उसने एसडीपीओ के साइबर सेनानी ग्रुप में अपना दवा खत्म होने की जानकारी देते हुए दवा के पुर्जा का फोटो डाली थी।

एसडीपीओ ने ग्रुप में ही दवा मंगाने का आश्वासन दिया था। लेकिन पीड़ित को उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी उसे दवा मिल जाएगी। बकौल एसडीपीओ वे अपने एक आदमी को बनारस भेजे, लेकिन वहा दवा नहीं मिली। तब वह जौनपुर गया तथा वहां से दवा लेकर लौटा। उसके बाद एसडीपीओ ने उसके गांव जा उसके पिता बीरेन्द्र को दवा सौंपी।

बीरेन्द्र व श्रीकांत से इस पुनीत काम के लिए एसडीपीओ के प्रति आभार जताया है। बता दें कि कोरोना संकट के दौरान एसडीपीओ केके सिंह के नेतृत्व में चलने वाला कोरोना फाइटर ग्रुप हर दिन जरूरतमंदों को भोजन व खाद्य सामग्री के साथ ही जरूरी सामान भी उपलब्ध करा रहा है। एसडीपीओ की इस पहल की सराहना चारों तरफ हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SDPO gets medicine for sick young man from Jaunpur, UP, father expresses gratitude


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3agwjTw

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad