कोरोना संकट व लाॅक डाउन के दौरान डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने गंभीर रूप से चर्म रोग से ग्रसित एक युवक को महज 32 घंटे के अंदर बनारस से दवा मंगवा बड़ी राहत प्रदान की है। सिमरी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी श्रीकांत शर्मा पिता बीरेन्द्र शर्मा पिछले कुछ दिनों से चर्म रोग से पीड़ित है। उसका इलाज उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चल रहा था। दो दिन पहले ही उसने एसडीपीओ के साइबर सेनानी ग्रुप में अपना दवा खत्म होने की जानकारी देते हुए दवा के पुर्जा का फोटो डाली थी।
एसडीपीओ ने ग्रुप में ही दवा मंगाने का आश्वासन दिया था। लेकिन पीड़ित को उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी उसे दवा मिल जाएगी। बकौल एसडीपीओ वे अपने एक आदमी को बनारस भेजे, लेकिन वहा दवा नहीं मिली। तब वह जौनपुर गया तथा वहां से दवा लेकर लौटा। उसके बाद एसडीपीओ ने उसके गांव जा उसके पिता बीरेन्द्र को दवा सौंपी।
बीरेन्द्र व श्रीकांत से इस पुनीत काम के लिए एसडीपीओ के प्रति आभार जताया है। बता दें कि कोरोना संकट के दौरान एसडीपीओ केके सिंह के नेतृत्व में चलने वाला कोरोना फाइटर ग्रुप हर दिन जरूरतमंदों को भोजन व खाद्य सामग्री के साथ ही जरूरी सामान भी उपलब्ध करा रहा है। एसडीपीओ की इस पहल की सराहना चारों तरफ हो रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3agwjTw
No comments:
Post a Comment