आशा को एक मई से होने वाले सर्वे का दिया गया प्रशिक्षण, मिली जिम्मेदारी - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Thursday, April 30, 2020

आशा को एक मई से होने वाले सर्वे का दिया गया प्रशिक्षण, मिली जिम्मेदारी

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना बिहार एवं जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक मई से शुरू होने वाली द्वितीय चरण के कोविड -19 अंतर्गत घर-घर सर्वे पोलियो अभियान के तर्ज़ पर करने का प्रशिक्षण आशा कार्यकर्ताओ, फैसिलिटेटर व पर्यवेक्षकों को दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामचंद्र महतो नेे बताया कि प्रथम चरण में जिस टीम में काम हुआ है वहां काम नहीं किया जाएगा। 21 अप्रैल से लगातार पांच दिनों तक प्रथम चरण में सर्वे का काम किया गया था। इसमें कुल 36 संदिग्ध को चिन्हित किया गया था। साथ ही सभी को मस्तिष्क ज्वर का भी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 75 दल, 150 दलकर्मी एवं 25 पर्यवेक्षकों हेतु ग्लव्स, मास्क एवं सेनेटाइजर साबुन उपलब्ध करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wi7x0n

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad