सील एरिया में पुलिस की सख्ती यथावत, बफर जोन में जुआरियों का जमावड़ा - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Thursday, April 30, 2020

सील एरिया में पुलिस की सख्ती यथावत, बफर जोन में जुआरियों का जमावड़ा

बिदुपुर के अमेर गांव में कोरोना मरीज के बाद आसपास के सील एरिया में पुलिस के सख्त पहरे के कारण सन्नाटा पसरा है। वहीं प्रशासन द्वारा बफर जोन के बैरीकेटेड जगहों पर जगह-जगह जुआरियों और शराबियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा। प्रशासन की सारी सख्ती के बावजूद बिदुपुर राम जानकी ठाकुरबाड़ी के दक्षिण बांसवारी में जुए के अड्डे पर जुआरी जुटते है और लाखों में जुआ का खेल होता है। दूसरी ओर समाजसेवियों द्वारा सील एरिया में बीते तीन दिन वंचित कार्डधारियों के बीच राहत सामग्री के वितरण किए जा रहे है। जबकि सील एरिया के बारह प्वाइंट में एक मुख्य प्वाइंट बिदुपुर गांधी चौक पर पुलिस की सख्ती से परेशान किसी उच्चके ने मौके देखकर पुलिस बैरियर को ही तोड़ डाला है।
कोरोना मरीज मिलने के छठे दिन बाद क्षेत्र की स्थिति
बीते सप्ताह शनिवार को बिदुपुर के अमेर गांव से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के छठे दिन क्षेत्र में अमेर के वार्ड नम्बर 08 सहित 07, 09, 10 नंबर वार्ड में प्रशासन की सख्ती के कारण लोग घरों में बंद है और क्षेत्र सुनसान है। जबकि सील एरिया के दूसरे जगहों पर जिसमें शीतलपुर कमालपुर महादेव मठ के आम के बगीचे में जमकर अहले सुबह से शराब विक्रेताओं द्वारा शराबियों का जमावड़ा लगाया जाता है। बिदुपुर के रामजानकी मठ के पिछवाड़े जुआरी जुटते है। जुआ के अड्डे पर जमकर खैनी, पान मसाला के साथ शराब और मुर्गी की व्यवस्था भी उपलब्ध होती है। साधारण लोग में इन जुआरियों का खौफ है। फिर भी कई लोगों ने बताया कि जुआ संचालन करने वालों के पास अवैध आर्म्स होते है,जिनसे भय बनाने के लिए यदा कदा फायरिंग भी की जाती है।

समाजसेवी आए आगे, बांटी राहत सामग्री
इन सबसे के बीच शीतलपुर कमालपुर, रामदौली के कई युवाओं ने राशन कार्ड से वंचित गरीबों के बीच राहत सामग्री वितरण करने का जिम्मा संभाल रखा है। बीते तीन दिन से राहत वितरण किए जा रहे है जिसमे गुरुवार को डेढ़ सौ कार्ड से वंचित परिवारों को दस किलो गेंहू, दस किलो चावल, तेल, साबुन, मास्क के साथ प्रत्येक परिवार सौ एमएल के सेनेटाइजर दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police tightening in seal area, mobilization of gamblers in buffer zone


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SplTL7

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad