खांसी-श्वास संबंधित रोगियों की होगी स्क्रीनिंग, सैंपल भी लिए जाएंगे - Dainik Darpan

Hot

Post Top Ad

Thursday, April 16, 2020

खांसी-श्वास संबंधित रोगियों की होगी स्क्रीनिंग, सैंपल भी लिए जाएंगे

कोरोना से जंग जीतने के लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। अब पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर ही कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर घर-घर जाकर सर्वे व स्क्रीनिंग की जा रही है। इस काम में आंगनबाड़ी सेविका, आशा व अन्य उत्प्ररेकों की मदद ली जा रही है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किया है। सर्वे संबंधित कार्य 16 अप्रैल से प्रारंभ हो गया गया है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है।

सर्वे कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड 19 फॉर्म उपलब्ध कराये गए हैं। इसमें तीन स्तर पर सूचना उपलब्ध कराने का काम किया जाना है। कोविड 19 फॉर्म के तहत पहला प्रपत्र स्थानीय स्तर पर नियुक्त किये गये दलकर्मी भर रहे हैं। कोविड 19 फॉर्म के तहत 2, 3 व 3 ए व 4 प्रपत्र को पर्यवेक्षक व फॉर्म 5 जिला स्तर पर भरने का काम किया जायेगा। सर्वे के दौरान प्रत्येक घर में हाउस मार्किंग की जा रही है। संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों के घरों को चिह्नित किया जाएगा।

सर्वे कर रहे दल को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
कोविड 19 के सर्वे में लगे दलकर्मी को प्रतिदिन 200 रुपए की दर से 8 दिनों का भुगतान किया जायेगा। वहीं कोविड 19 के सर्वे कार्य हेतु सुपरवाइजर को प्रतिदिन 400 रुपए की दर से 8 दिनों का भुगतान किया जायेगा।

दवा दुकानदार, सामुदायिक व ग्रामीण डॉक्टरों से भी करेंगे संपर्क

पर्यवेक्षक अपने दलकर्मियों के पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक दवा दुकान एवं सामुदायिक व ग्रामीण चिकित्सक से संपर्क कर बुखार के साथ खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी वाले चिन्हित मरीजों की विवरणी फॉर्म 3 ए में भर रहे है। दवा दुकान, सामुदायिक व ग्रामीण चिकित्सकों से संदिग्ध मरीजों की विवरणी प्राप्त करने का कार्य अभियान सर्वे के प्रथम दिन तथा छठे दिन किया जाएगा तथा तदनुसार प्राप्त किए गए सूची का सत्यापन कर संदिग्धों की सूची तैयार की जाएगी। सूची प्रखंड कार्यालय में जमा की जाएगी।

दलकर्मी को उपलब्ध कराई गई सुरक्षा किट
कोविड 19 को लेकर घर घर सर्वे करने वाले प्रत्येक टीम को एक किट जिला द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इसमें तीन लेयर वाला 10 पीस मास्क, नॉन स्ट्रॉयल 10 पीस हैंड ग्लब्स व एक साबुन होंगे। सर्वे के काम में लगे सभी कर्मियों को भ्रमण के लिए पास भी निर्गत किया जाना है। दूसरे राज्यों व विदेश से आए लोगों के गांव व शहर के संबंधित वार्डों में भी सर्वेक्षण का कार्य कर कार्ययोजना तैयार का निर्देश दिया गया है।

क्वारेंटाइन की भी व्यवस्था
संदिग्ध लक्षणों के साथ पाये गये व्यक्तियों को क्वारेंटाइन करते हुए प्रखंड स्तरीय चिकित्सकों की टीम द्वारा स्क्रीनिंग किये जाने का निर्देश दिया गया है। स्क्रीनिंग के दौरान सही व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन के लिए घर भेज दिया जायेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Screening of cough-related patients will be done, samples will also be taken


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bgzADF

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad